भोजपुर के पीरो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तीन साल के बच्चे का इलाज कराने पहुंचे माता-पिता का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो लोगों को झकझोड़ देने वाला है। इलाज के लिए गिड़गि‍ड़ाते माता-पिता और बच्‍चे की जान बचाने की जद्दोजहद में मुंह से बच्‍चे के मुंह में सांस देने की तस्‍वीरें स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े करती है। इसे भगवान का आशीर्वाद कहें कि निजी अस्‍पताल में इलाज के बाद बच्‍चे की हालत खतरे से बाहर है।

नाले में गिर गया था तीन वर्षीय बच्‍चा 

वायरल वीडियो में पीरो प्रखंड के शिवनाथ टोला निवासी अर्जुन चौधरी और उनकी पत्नी अपने तीन साल के बच्चे को गोद मे लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि बच्‍चा गांव के एक नाले में गिर गया। ज्‍यादा पानी होने के कारण वह उसमें डूब गया। इसके बाद अचेत हालत में उसे लेकर माता पिता पीरो अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल में बच्चे को बगैर छुए ही आरा जाने को कह दिया गया। पता चला कि अस्‍पताल में डाक्‍टर थे ही नहीं। इसपर बच्चे के माता-पिता और स्‍वजन अस्पताल प्रबंधन को कोसते रहे।  इस दौरान बच्‍चेे को उसके पिता मुंह से सांस देते रहे। यह दृश्‍य दिल को झकझोड़ने वाला है।

prashant-honda-muzaffarpur

जांच कर कार्रवाई की मांग 

इधर, बजरंग दल के नेता पंचम बजरंगी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पीरो अस्पताल प्रबंधन पर तत्काल करवाई की मांग की है। भाजपा नेता मदन स्नेही ने भी पीरो अस्पताल प्रबंधन और यहां तैनात चिकित्सकों पर मनमानी और संवेदनहीनता से सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराकर दोषी चिकित्सक व कर्मियों पर करवाई की मांग की है। इधर पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने उक्त आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे आरा ले जाने की बात कही गई थी। मामलेे की जांच का आदेश सिविल सर्जन ने भी दिया है।

clat

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *