BIHAR
बिहार कैबिनेट ने शिक्षक बहाली पर लगाई मुहर, 1.78 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली

बिहार में 178036 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश सरकार के कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली 2023 पर अपनी मुहर लगा दी है। मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट में कुल 18 एजेंडा पर मुहर लगाई गई जिसमें शिक्षक बहाली क्या एजेंडा सबसे बड़ा था। अब शिक्षक बहाली का मामला बीपीएससी के पाले में है। सरकार का काम पूरा हो गया है।
मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक पर पूरे बिहार के नजर थी क्योंकि माना जा रहा था कि शिक्षक नियमावली 2023 की संपुष्टि इसमें की जाएगी। बिहार कैबिनेट ने इस पर अपनी स्वीकृति दे दी है। शिक्षा विभाग की ओर से यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा गया। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर अपनी सहमति दे दी। सब बीपीएससी 1 लाख 78 हज़ार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा।
माना जा रहा है कि सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक 10 मई तक परीक्षा के स्वरूप, प्रारूप, पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी ताकि शिक्षक अभ्यर्थी समय से तैयारी कर सकें। अनुमान के मुताबिक मई के अंतिम सप्ताह में बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। सरकार ने पहले ही संकेत दिया था कि जून-जुलाई में बहाली की प्रक्रिया चलेगी जुलाई के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
कैबिनेट में कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, हाईस्कूल और 11वीं 12वीं के अलग-अलग संवर्गो में शिक्षकों का पद सृजन किया गया है। पहली से पांचवी कक्षा के लिए 85,477 पद, कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद सृजन की स्वीकृति मिली है। नवमी, दसवीं और ग्यारहवीं बारहवीं के लिए कुल 90804 पदों के सृजन पर स्वीकृति की मिली है।
यह साफ हो गया है कि शिक्षक बहाली के लिए टीईटी, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को बीपीएससी की परीक्षा पास करना पड़ेगा। ऐसे उनकी बहाली नहीं होगी। शिक्षक संगठनों और अभ्यर्थियों के विरोध को सरकार ने बिल्कुल दरकिनार कर दिया और उन पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इस बीच शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक के संगठनों ने एक बार फिर विरोध का ऐलान किया है नियोजित शिक्षक संघ के नेता बंशीधर ब्रजवासी ने कहा है किया शिक्षकों के साथ छलावा है इसे इस स्वरूप में कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा शिक्षक और अभ्यर्थी इसका विरोध करेंगे।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।
जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।
BIHAR
नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।
जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR5 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा