MUZAFFARPUR
खुद सो गया मुजफ्फरपुर शहर को जगाने वाला …
कभी अपने सायरन से शहर को जगाने वाला भारत वैगन अब खुद सो गया। अपने अस्तित्व को नहीं बचा पाया। मुजफ्फरपुर की पहचान रहे भारत वैगन की दुर्दशा से जनप्रतिनिधियों ने अपना मुंह फेर लिया है। पुनर्वास पैकेज की तैयारी के बीच केंद्र सरकार की ओर से 23 अगस्त 2017 को कंपनी को बंद करने ऐलान किया गया। केंद्रीय कैबिनेट के ऐलान के अनुसार कंपनी को 31 अक्टूबर 2017 को बंद कर दिया गया।
सरकार के निर्देश के अनुरूप वर्षों से बकाया वेतन आदि नहीं मिलने पर बंदी के दो साल बाद भी भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी के कर्मियों की लड़ाई जारी है। कंपनी के 560 कर्मी वेतन व अन्य बकाया राशि के भुकतान के लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रहे हैं। पीएम से लेकर सांसदों व विधायकों तक फरियाद अनसुनी होने पर कर्मियों ने हाईकोर्ट का रूख किया है। सरकार के आदेश के अनुरूप वेतनमान व अन्य राशि नहीं मिलने पर कर्मी यूनियन प्रबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट में केस लड़ रहे हैं।
कर्मियों व अधिकारियों के बकाया वेतन आदि के भुगतान के लिए केंद्र सरकार ने 151 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के महासचिव एसके वर्मा बताते हैं कि 151 करोड़ में से 70 करोड़ रुपये वितरित किए गए। 2007 के पे स्केल भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन 1992 के पे स्केल पर भुगतान किया गया। सौ रुपये के बदले कर्मियों को महज 40 से 60 रुपये मिले। प्रबंधन की ओर से मांग अनसुनी किए जाने पर हाईकोर्ट का रूख करना पड़ा।
राइटस ने तैयार किया था पुनर्वास पैकेज
लगतार घाटे में चल रही भारत वैगन को पटरी पर लाने के लिए वर्ष 2016 में राइटस ने विस्तृत योजना बनायी थी। सौ करोड़ रुपये के निवेश से कंपनी को तीन साल में अंदर मुनाफा देने योग्य बनाने के लिए योजना बनी। राइटस की टीम ने स्थानीय इकाई का निरीक्षण भी किया। इस बीच नीति आयोग की सिफारिश पर सरकार ने कंपनी को बंद करने का ऐलान किया।
- 151 करोड़ में से महज 70 करोड़ वितरित किए गए वेतन आदि के भुगतान पर
- 560 कर्मी व अधिकारी वेतन व अन्य भुगतान के लिए कंपनी से लड़ रहे लड़ाई
भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी पुल व रसोई गैस सिलेंडर भी बनाती थी। कोसी समेत कई नदियों पर कंपनी पुल बना चुकी है। इसके लिए राज्य की एजेंसी की ओर से कंपनी को ठेका दिया जाता था। वहीं औद्योगिक क्षेत्र बेला में कंपनी रसोई गैस सिलेंडर तैयार करती थी। हालांकि यह कंपनी मालगाड़ियों के वैगन के लिए प्रसिद्ध थी। निजी कंपनियों से होड़ में भारत वैगन की स्थित बिगड़ती चली गई।
रेलवे में समायोजन करने की मांग को लेकर छंटनी किए गए भारत वैगन के 24 कर्मियों की ओर से 233 दिनों से धरना जारी है। वे प्रतिदिन कंपनी की इकाई के मुख्य दरवाजे पर जुटते हैं। रोजाना धरना दिया जाता है। इस दौरान कर्मी अपनी मांगों को लेकर कई बार उग्र आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन कर्मियों की मांग की कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है।
वीआरएस के लिए दो दर्जन कर्मी तैयार नहीं थे। कंपनी ने छंटनी कर दी। अब हमलोग रेलवे में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मांग पूरी होने तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। हम अपनी मांग से सरकार व प्रबंधन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन मांगों को लेकर सरकार व प्रबंधन उदासीन है। -अमरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष भारत वैगन लेबर यूनियन
भारत वैगन को बचाने के लिए दशकों तक सांसदों व मंत्रियों के समक्ष फरियाद लगायी गई। कंपनी को बचाने की जद्दोजहद के बीच इसे बंद करने का ऐलान किया जाता है। महासचिव के रूप में कई रेल मंत्री व सांसदों से मिला। ऐलान के अनुरूप वेतन आदि राशि का भुगतान नहीं किया गया। अंत में हमलोगों को हाईकोर्ट में फरियाद लगानी पड़ी। -एसके वर्मा, महासचिव भारत वैगन वर्कर्स यूनियन
Input : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रप्रस्थ स्कूल में दिनांक 29 मई से 4 जून तक बच्चों के लिए “समर कैंप “तथा “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम”का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के पाठ सहगामी गतिविधियों का समावेश किया जाएगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,सेल्फ डिफेंस, मोटिवेशनल एंड इंस्पिरेशनल टूर जैसी क्रियाएं शामिल होंगी। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारना है । “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम ” के अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञ होंगे जो बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज डेवलपमेंट जैसे क्रियाओं पर काम करेंगे। यह सेमिनार मुख्यतः कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या तथा” हबरी सॉफ्टवेयर” की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा होंगी।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR5 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा