Connect with us

BUSINESS

लागत दो लाख, कमाई तीन से चार लाख तक

Published

on

बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोलने के साथ खुशहाली लाने का भी काम कर रहा है। कम लागत में अधिक आमदनी बेरोजगारों का मुख्य ध्येय बनने लगा है।

शायद यही कारण रहा कि कल तक सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे पढ़े-लिखे लोग भी अब छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से अपनी बेरोजगारी दूरी कर खुशहाल जीवन जीने लगे हैं। पिछले तीन माह से खेतों में खिले सरसों के बाद सूर्यमुखी फूल के चलते व्यापक पैमाने पर मधु का उत्पादन हो रहा है। बहरहाल मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन समेत अन्य स्वरोजगारपरक कार्य बेरोजगारी दूर करने में वरदान साबित होने लगे हैं।

Advertisement

मधु हब के रूप में दिख रहा आम का बगीचा

प्रखंड के आम के बगीचे में कई जगहों पर इन दिनों मधुमक्खी पालन एवं मधु संग्रह हब में रूप में दिख रहा है। जिसमें सरसों एवं सूर्यमुखी की फसल सहायक साबित हो रही है। प्रखंड के अभुआर गांव स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के आगे किसनपुर-गणपतगंज रोड के बगल में इन दिनों मधुमक्खी पालन हो रहा है। जो इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी नजीर पेश कर रहा है।

Advertisement

मधुमक्खी पालक रणवीर कुमार कहते हैं कि पिछले एक माह से क्षेत्र में सरसों के बाद सूर्यमुखी के खिले फूल मधु संग्रह में काफी सहायक हुए है। वैसे तो अब सरसों के फसल का समय बीत चुका है। फिर भी अन्य फसलों में लगे फूल से अब भी कुछ मधु का उत्पादन हो रहा है। मधुमक्खी पालन को ले सर्टिफिकेट, कोर्स एवं डिग्री की तो व्यवस्था है जो बड़े प्लांटों में काम आता है।

कम लागत में मिलती है अधिक आमदनी

Advertisement

कृषि से जुड़े युवा, जो कम लागत का व्यवसाय करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए मधुमक्खी पालन फायदेमंद साबित हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों से न केवल लोगों का रुझान इसकी तरफ बढ़ा है। बल्कि खादी ग्रामोद्योग भी अपनी तरफ से कई सुविधाएं मुहैया करा रहा है। यह एक ऐसा व्यवसाय है। जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का पर्याय बनता जा रहा है। चार प्रकार का मधुमक्खी पालन किया जाता है। जिसमें एपिस मेलीफेरा, एपिस इंडिका, एपिस डोरसाला एवं एपिस फ्लोरिया शामिल है। इसके उत्पादन से कम लागत में अधिक आय होती है।

शांत स्वभाव की होती हैं एपिस मेलीफेरा मधुमक्खी

Advertisement

एपिस मेलीफेरा मधुमक्खी अधिक शहद उत्पादन करने एवं शांत स्वभाव की होती हैं। इन्हें डिब्बों में आसानी से पाला जा सकता है। इस प्रजाति की रानी मक्खी में अंडे देने की क्षमता भी अधिक होती है। मधुमक्खी पालन के लिए लकड़ी का बॉक्स, बॉक्स फ्रेम, मुंह पर ढंकने के लिए जालीदार कवर, दास्तानें, चाकू, शहद, रिमूविंग मशीन, शहद इकट्ठा करने के ड्रम का इंतजाम जरूरी है। जहां मधुमक्खियां पाली जाएं, उसके आसपास की जमीन साफ-सुथरी होनी चाहिए। बड़ी चींटी, मोमभझी कीड़े, छिपकली, चूहे, गिरगिट मधुमक्खियों के दुश्मन हैं।

Input : Dainik Bhaskar

Advertisement

Advertisement

BUSINESS

मिनटों में सबसे सस्ते दर पर फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराने वाला एप “द बुक फ्लाइट”

Published

on

एरोप्लेन का टिकट काटने के लिए अब आपको किसी एजेंट पर निर्भर रहने की जरूरत नही है. फ्लाइट टिकट काटने के लिए आपके प्ले स्टोर पर मौजूद कई एप ग्राहकों से टिकट पर लंबी – चौड़ी कमीशन लेते है, ऐसे में आपको टिकट तो महंगा पड़ता ही है, साथ में टिकट काटने के लिए कई प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है. टिकट काटने के इसी जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आपके फोन के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ” दक फ्लाइट” बु एप

Advertisement

दरअसल यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध अन्य एप से अलग और आसान है, मात्र कुछ ही स्टेप में आप “द बुक फ्लाइट” से टिकट काट पायेंगे, इसके लिए सबसे पहले आपको डिपार्चर और अराइवल का टाइम और डेट सेलेक्ट करना है, फिर आपको अपना फ्लाइट चुनना है, इसके बाद मात्र कुछ जरूरी जानकारी को भर कर पेमेंट करते ही आपकी फ्लाइट टिकट बुक हो जायेगी.

“द बुक फ्लाइट” एप को बनाने वाली कंपनी

Advertisement

टीबीएफ ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के “सीईओ” हाजीपुर के जधुआ निवासी आकाश कुमार हैं, युवा उद्यमी आकाश ने साक्षात्कार में बताया, फ्लाइट टिकट को सस्ता और आसान बनाने के उद्देश्य से उन्होंने “द बुक फ्लाइट” एप बनाया है, आकाश को टूर और ट्रैवल कंपनी में काम करने का 7 वर्ष का अनुभव है, इन्हीं अनुभवों को इस्तेमाल में लाकर ग्राहक के लिए फ्लाइट टिकट काटने को आकाश अब आसान और किफायती कर रहे है.

बिहार के युवक द्वारा फ्लाइट टिकट के क्षेत्र में “द बुक फ्लाइट” एप बेहद सराहनीय कदम है, ऐसे स्टार्टअप कम्पनी की वजह से बिहार में स्टार्ट अप का वातावरण और प्रगाढ़ बन रहा है. बिहार में बने इस एप को खासकर बिहार के लोगो को डाउनलोड कर के बिहार के युवाओं के इस प्रयास को सराहना चाहिए.

Advertisement

फ्लाइट टिकट इंडस्ट्री में काम करने के दौरान आकाश ने फ्लाइट टिकट बुकिंग के बारीकियों को समझा उसके बाद “द बुक फ्लाइट” नाम की एप बनाई आज “द बुक फ्लाइट” एप फ्लाइट टिकट काटने के लिए एक विश्वसनीय एप बन गया है. आकाश जैसे, युवा उद्यमी अपने प्रयासों से बिहार में स्टार्ट अप को बढ़ावा दे रहे है.

App Link : The Book Flight

Advertisement
Continue Reading

BUSINESS

अंडे और चिकन का करना चाहते हैं बिजनेस, पालें इस नस्ल की मुर्गी

Published

on

ग्रामीण क्षेत्रों में अंडे और चिकन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. गांवों में बढ़ रहे पोल्ट्री फॉर्म भी इसी का परिणाम है. मुर्गी पालन में ज्यादा अधिक राशि लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. कम राशि में आप भी मुर्गी पालन कर सकते हैं.

Plymouth Rock Chicken Breed Guide - Know Your Chickens

साल में 250 अंडे तक देती हैं प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां

Advertisement

अगर आप अंडे और चिकन दोनों के कारोबार को एक साथ बढ़ावा देना चाहते हैं तो अपने बेड़े में प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां को जरूर शामिल करें. प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां साल में 250 अंडे तक देती हैं. एक अंडे का औसतन वजन 60 ग्राम तक होता है. बता दें इस मुर्गी का वजन 3 किलोग्राम तक होता है.

अमेरिकी नस्ल की इस मुर्गी का भारत में भी बड़े पैमाने पर पालन किया जाता है. व्यापार के लिहाज से इस नस्ल की मुर्गी को भारत में काफी अच्छा रेट किया जाता है. इसके मांस पर भी अच्छा खासा भाव मिल जाता है.

Advertisement

nps-builders

रॉक बर्रेड रॉक नाम से है इस मुर्गी की पहचान

भारत में इस मुर्गी को रॉक बर्रेड रॉक नाम से भी जाना जाता है. इसके मुर्गे का मांस भी बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि बाजार में इसके मांस की कीमत अच्छी-खासी बनी रहती है. ऐसे में इस प्लायमाउथ रॉक नस्ल की मुर्गी आपको बेहद कम वक्त में ठीक-ठाक मुनाफा दिला सकती है.

Advertisement

विभिन्न बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं

मुर्गी पालन के लिए आप विभिन्न बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक से भी पोल्ट्री फार्म के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.

Advertisement

Source : Aaj Tak

Genius-Classes

Advertisement
Continue Reading

BUSINESS

घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानिए क्या हैं इनकम टैक्स के नियम

Published

on

आम लोगों के मन में चलने वाले सवालों में एक सवाल यह भी होता है कि घर में कैश रखने की क्या कोई लिमिट है. आपको बता दें कि इसकी कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहे कैश घर पर रख सकते हैं. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आपके ऊपर कोई कार्रवाई हो ही नहीं सकती. आयकर विभाग आपके घर पर फिर भी छापा मारा सकता है. आप जितना मर्जी चाहें कैश घर पर रखें लेकिन जब उसके बारे में आपसे पूछा जाए तो आपके पास पैसे का सोर्स होना चाहिए. इसका मतलब है कि जितना कैश आपके घर में है वह कहां से आया, क्या उसे डिस्क्लोज किया गया है.

इसके साथ ही अगर वो कैश टैक्स के दायरे में आता है तो क्या उस पर टैक्स दिया है. ये ऐसे कुछ सवाल हैं जिनका आपको सामना करना पड़ेगा. अगर आपके पास सोर्स को लेकर पुख्ता सबूत हैं और आपने उस पर टैक्स भी जमा किया हुआ है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

अगर आयकर विभाग आपके जवाब से संतुष्ट नहीं और आपके द्वारा दिए गए सोर्स संबंधी दस्तावेज में गड़बड़ी पाई जाती है या ये साबित हो जाता है कि आपने नियमों का उल्लंघन किया है तो आपको बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. आप पर घर में पाई कुल रकम का 137 फीसदी तक टैक्स लगाया जा सकता है.

अगर आप साल में 20 लाख रुपये से ज्यादा कैश बैंक में जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा. आप ऐसा करने में अगर विफल होते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं, अगर आप बैंक से 1 साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश निकालते हैं तो आपको 2 फीसदी टीडीएस देना होगा. अगर आप एक दिन में बैंक से 50 हजार रुपये या उससे अधिक कैश निकालते हैं तो भी आपको पैनकार्ड दिखाना होगा.

Advertisement

अगर आफ 30 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी कैश में खरीदते हैं तो उसके ऊपर जांच बैठ सकती है. आप 2 लाख रुपये ऊपर की कोई भी खरीदारी केवल कैश से नहीं कर सकते. ऐसा करने पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा. डेबिट कार्ड में 1 लाख रुपये से अधिक के दैनिक ट्रांजेक्शन पर जांच हो सकती है. आपको अगर किसी रिश्तेदार से में 1 दिन में 2 लाख रुपये से अधिक लेने हैं तो भी आपको बैंक के जरिए ये काम करना होगा. अगर आप कोई डोनेशन भी करना चाहते हैं तो 2,000 रुपये से अधिक दान कैश के माध्यम से नहीं कर सकते.

Source : News18

Advertisement

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR8 hours ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR10 hours ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL12 hours ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD1 day ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA1 day ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM1 day ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR2 days ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR2 days ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

VIRAL2 days ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR3 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BOLLYWOOD1 week ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR2 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR1 week ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

BIHAR1 week ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

BIHAR3 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending