MUZAFFARPUR
महाशिवरात्रि पर लगातार 32 घंटे खुला रहेगा बाबा गरीब नाथ मंदिर का पट
महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। एक तरफ जहां भगवान शिव की बारात निकालने के लिए झांकियां सजाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पट लगातार 32 घंटे खुले रहेंगे। प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया […]
महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। एक तरफ जहां भगवान शिव की बारात निकालने के लिए झांकियां सजाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पट लगातार 32 घंटे खुले रहेंगे। प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि सोमवार तड़के 4 बजे मंदिर प्रशासन की ओर से पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए 4:30 बजे पट खुल जाएगा, जो मंगलवार की दोपहर 12 बजे बंद होगा। इस बीच रात्रि 11:30 बजे बाबा का महाशृंगार बेलपत्र व पुष्पों से किया जाएगा। इस वर्ष सोमवार को महाशिवरात्रि होने के कारण शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य वर्षों से भी अधिक होने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर प्रशासन ने बड़ी तादाद में स्वयंसेवकों की तैनाती की व्यवस्था की है। मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भगृह तक करीब 500 वॉलंटियर जलाभिषेक में मदद करेंगे। आसानी से श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर सकें, इसके लिए सड़क से मंदिर तक बैरिकेडिंग की गई है। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
झांकी में आतंकवाद का खात्मा करते दिखेंगे भगवान शिव | गोला स्थित रामभजन बाजार आश्रम से भगवान शिव की 49वीं बारात निकालने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए करीब 76 झांकियां तैयार की गई हैं। इस बार शोभा यात्रा में भगवान शिव खासतौर पर आतंकवादियों का खात्मा करते दिखेंगे। इसके अलावा भगवान शिव और माता पार्वती का हिमालय पर तपस्या करती व वरमाला पहनाती झांकियां भी होंगी। अष्टभुजी मां दुर्गा, भैंसे पर यमराज, गरूड़ पर विष्णु, रथ पर ब्रह्मा, हाथी पर इंद्र भगवान के साथ-साथ भूत-पिशाच, हाथी-घोड़े-ऊंट व शिव के गण की झांकियां बारात में शामिल होंगी। 14 बैंड बाजे, 20 रथ, 12 डीजे के साथ बारात निकलेगी।
इन रूटों से गुजरेगी शिव की बारात| गोला स्थित श्रीराम भजन बाजार आश्रम से दोपहर 2 बजे भगवान शिव की बारात निकलेगी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सोनारपट्टी के रास्ते पुरानी बाजार, प्रभात सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, दीवान रोड होते हुए बड़ी कल्याणी, मोतीझील, पुरानी धर्मशाला, इस्लामपुर, सूतापट्टी, कंंपनीबाग, सरैयागंज के रास्ते पुन: श्रीराम भजन आश्रम लौटेगी।
जलाभिषेक के लिए हुई बैरिकेडिंग, 500 सेवा दल की रहेगी तैनाती
51 वर्षों के बाद अद्भुत संयोग, श्री विक्रमादित्य चतुर्मुख महादेव के पूजन से एक साथ त्रिदेव व भगवान भास्कर की पूजा का लाभ
वैशाली के कम्मन छपरा स्थित श्री विक्रमादित्य चतुर्मुख महादेव के पूजन से एक साथ त्रिदेव व भगवान भास्कर की पूजा का लाभ मिलता है। इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर 51 वर्षों के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। सर्वसिद्धि योग में पूजा विशेष फलदायी होगी। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित काले पत्थर के चतुर्मुखी महादेव देश के वृहद शिवलिंगों में से एक है। यहां पर दक्षिणामुखी महादेव की मुखाकृति है। मुखाकृति में त्रिनेत्र है। मान्यता है कि दक्षिणामुखी भगवान शिव का त्रिनेत्र तांत्रिक साधना के लिए होता है। साथ ही पूर्वाभिमुख भगवान विष्णु व पश्चिमाभिमुख ब्रह्मा व उत्तराभिमुख भगवान भास्कर की मुखाकृति विराजमान है।
विधि व्यवस्था सुचारु रखने को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त| महाशिवरात्रि पर सोमवार पर जिले में विधि व्यवस्था सुचारु करने के लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त आदेश देते हुए जिले के पूर्वी अनुमंडल में 70 तो पश्चिम अनुमंडल में 94 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के अलावा बाबा दूधनाथ मंदिर छपरा मेघ, बाब भैरोंनाथ मंदिर औराई व बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर मतलुपुर में तीन मार्च की सुबह छह बजे से पांच मार्च की रात दस बजे तक के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिले में आधा दर्जन सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी हुई है। पीआईआर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में वरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है।
चक्र में है शिवलिंग, लिखी गई लिपि प्राचीन| विक्रमादित्य चतुर्मुखी महादेव के संबंध में मंदिर के मुख्य ट्रस्टी हरिहर प्रसाद सिंह बताते हैं कि गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग संभवतः ईशा का पूर्व है। शिवलिंग अरघा के बदले चक्र में स्थापित है। यह सृष्टि का परिचायक है। चक्र में लिखी लिपि नहीं पढ़ी जा सकी है। संभवतः लिपि खरोटी है। प्राचीन लिपि के जानकार इस शिवलिंग को ईशा पूर्व का और इक्ष्वाकु वंश द्वारा स्थापित बताते हैं। अब तक की जानकारी में उज्जैन के महाकालेश्वर व काठमांडू में स्थापित पशुपति नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अनुरूप ही चतुर्मुखी महादेव मंदिर का शिवलिंग है।
भगवान महावीर ने पहला रात्रि विश्राम इस मंदिर में किया था | तिब्बती साहित्य के अनुसार, विक्रमादित्य चतुर्मुखी महादेव मंदिर में कोर भट्टक नामक एक नाग साधु रहते थे, जो अपने तप से ईश्वरीय शक्ति प्राप्त कर जन मानस का सहयोग करते थे। जैन मान्यता के अनुसार, त्रिशला पुत्र भगवान महावीर ने बाल्यकाल में ही राज सुख छोड़ सत्य व शांति की खोज में गृहत्याग किया था। उन्होंने पहला रात्रि विश्राम कर्मकार गांव के चैत अभी के कम्मन छपरा स्थित विक्रमादित्य चतुर्मुखी महादेव मंदिर में किया था।
विक्रमादित्य ने मंदिर का कराया था पुनर्निर्माण | मंदिर के कई बार विध्वंस और निर्माण की बात बताई जाती है। विध्वंस के बाद चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य ने मंदिर का पुनः निर्माण कराया था। 80 के दशक के बाद कृषि कार्य में उत्खनन में मिले शिवलिंग पर अब भव्य मंदिर का निर्माण मंदिर के ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर को मुगल शासक ने जमींदोज कर दिया था।
Input : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक