देश की एक और चाय को 99,999 रुपये किलो के हिसाब से बोली मिली है. इस चाय का नाम है गोल्डन पर्ल. यह देश में किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है. दो महीने के अंदर यह दूसरा मौका है, जब असम की विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी है. कहने को ये 99,999 है, लेकिन 1 लाख से महज एक रुपया ही कम है.

Assam: Golden Pearl Tea Sold At Rs 99,999 Per Kg At GTAC - Sentinelassam

असम के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को चायपत्तियों की नीलामी के दौरान इस खास चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. गोल्डन पर्ल का मालिकाना हक AFT टेक्नो ट्रेड के पास है. सोमवार को असम ट्री ट्रेडर्स  ने 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर यह चाय खरीदी है.

मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (GTAC) के सेक्रेटरी प्रियांजु दत्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “असम टी ट्रेडर्स ने 99,999 रुपये में एक किलो विशेष चाय खरीदी है.” बता दें कि असम टी ट्रेडर्स को पहले भी महंगी कीमत वाले असम की विशेष चायों को खरीदने के लिए जाना जाता है.

कैसी है ये विशेष चाय

टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की असम यूनिट के सेक्रेटरी दीपांजोल डेका ने बताया कि ‘गोल्डन पर्ल’ नाम की यह वैरायटी हैंडमेड है, मतलब हाथ से चुनकर बनाई गई है. यह वैरायटी काफी नाजुक है. इसका उत्पादन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के पास लाहोवाल के नाहोरचुकबारी में किया गया था. यह एक दुर्लभ किस्म की चाय है, जिसे नीलामी के दिन सेल नंबर 7 और लॉट संख्या 5,001 में पेश किया गया था.
chhotulal-royal-taste

इससे पहले मनोहरी गोल्ड भी बिकी थी इसी भाव

बता दें कि पिछले साल असम में ‘मनोहरी गोल्ड ’ नाम के एक विशेष चाय की बोली भी 99,999 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी. इस चाय को उत्पादन मनोहरी टी एस्टेट करती है, इसलिए इसका नाम मनोहारी गोल्ड रखा गया है. 14 दिसंबर 2021 को गुवाहाटी की एक चाय नीलामी में इसे सौरभ टी ट्रेडर्स ने खरीदा था. इसके बाद से ही यह देश में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली चाय हो गई थी. हालांकि अब ‘गोल्डन पर्ल’ चाय ने इसकी बराबरी कर ली है.

महंगी चाय के अन्य ब्रांड्स

देश के अन्य महंगे चाय की बात करें तो, अगस्त 2021 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा बनाए ‘गोल्डन नीडल’ और असम के डिकॉम टी गार्डन की ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया था.

अगस्त 2021 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा निर्मित ‘गोल्डन नीडल’ और असम के डिकॉम टी गार्डन की ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया. वहीं, मनोहरी गोल्ड टी इससे पहले जुलाई 2019 में एक नीलामी के दौरान 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय की रिकॉर्ड कीमत थी.

Source : News18

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *