आज के समय में किसी और के पास नौकरी करने से ज्यादा लोग अपना बिजनेस स्टार्ट करने को प्रेफरेंस देते हैं. इसके पीछे की वजह भी काफी क्लियर है. खुद का बिजनेस होने पर इंसान अपने आइडियाज और क्रिएटिविटी को खुलकर यूटिलाइज कर पाता है. इससे सक्सेस के चान्सेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं. पहले के समय में कुछ जमे जमाए आइडियाज ही सक्सेसफुल हो पाते थे. लेकिन आज के टाइम में नए-नए बिजनेस आइडियाज भी काफी प्रॉफिट पहुंचा रहे हैं.

JAWA-MUZAFFARPUR BIHAR

ब्रिटेन की रहने वाली एनाबेल ने 10 साल पहले लोगों के नाख़ून साफ़ कर उनमें आर्ट करना शुरू किया था. अपनी मां के किचन में उनकी दोस्तों के नेल आर्ट को करते-करते एनाबेल ने काफी नाम कमा लिया. उनकी क्लाइंट्स उनके काम से इतनी प्रभावित हुई कि बहुत सारे लोग उनसे नेल आर्ट करवाने आने लगे. बिजनेस ने ऐसी रफ़्तार पकड़ी कि आज एनाबेल करोड़ों का नेल आर्ट बिजनेस चला रही हैं. इस ब्यूटीशियन ने अपनी मम्मी के किचन से शुरू किये अपने सैलून को आज बड़े से वेयरहाउस में शिफ्ट कर लिया है.

वायरल हुआ नेल आर्ट

30 साल की एनाबेल का नेल आर्ट जैसे ही वायरल हुआ वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. उनके ऑनलाइन साढ़े सात लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एनाबेल ने अपना काम 10 साल पहले शुरू किया था. उन्होंने घर पर ही छोटा सा सेट अप अपनी माँ के किचन में लगाया था जहां वो अपने क्लाइंट्स को सर्विस देती थी. इसमें ज्यादातर उसकी मां की दोस्त शामिल होती थीं. वहां काम जमने के बाद एनाबेल ने स्टेफोर्डशायर में एक सैलून खोला, जहां उसने यूनिकॉर्न थीम नेलआर्ट शुरू किया. इसके बाद एनाबेल ने पीछे पलट कर नहीं देखा. आज एक नेल आर्ट के बदले एनाबेल लाखों लेती है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी उसकी कमाई होती है.

इतने बड़े सैलून की बनी मालकिन

मां के किचन से होते हुए आज एनाबेल 55 हजार स्क्वायर फीट बड़े वेयरहाउस में अपना सैलून चलाती है. सैलून का थीम भी यूनिकॉर्न बेस्ड है. एनाबेल के गर्लीयेस्ट बिजनेस को लोग काफी पसंद करते हैं. इस बिजनेस को चलाने के लिए एनाबेल ने मात्र दो दिन की ट्रेनिंग ली थी. इसमें ही एनाबेल ने नेल आर्ट की तकनीक को बिजनेस में कन्वर्ट करने की कला सीख ली. 2018 में उसने अपना सैलून खोला, जिसका थीम लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. अपने पति की मदद से एक बच्चे की मां एनाबेल इस बिजनेस को काफी अच्छे से चला पा रही है. उसने आगे बताया कि ऐसे और सैलून खोलना भी उसके प्लान में शामिल है.

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *