अगर आपका बजट कम है और आप बेहतरीन माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपके मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Suzuki Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso के बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 4.59 लाख रुपये और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.88 लाख रुपये है।

इंजन और फ्यूल ऑप्शन

Maruti Suzuki Alto K10 में आपको 998cc का इंजन मिलता है, जो डुअल फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल और CNG ) के रूप में उपलब्ध हैं। वहीं, मारुति सुजुकी S-Presso में 998cc का इंजन देखने को मिलता है। यह भी डुअल फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल और CNG ऑप्शन में उपलब्ध है।

nps-builders

दोनों का माइलेज

मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों का माइलेज काफी अच्छा है। Alto K10 की बात करें तो यह 24.39 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, S-Presso की बात करें तो यह 24.12 kmpl का माइलेज देती है। बता दें कि यह माइलेज दोनों कारों के पेट्रोल वैरिएंट्स का है।

दोनों का सीएनजी वैरिएंट्स का माइलेज

दोनों के सीएनजी वैरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज 34km/kg का है। वहींं, Maruti S-Presso VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG से थोड़ा सा कम है। Maruti S-Presso VXI CNG का माइलेज 32.73 km/kg का है।

कीमत में है बड़ा अंतर

दोनों की कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी Alto K10​ ₹3,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹5,94,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, मिनी एसयूवी मारुति सुजुकी s-presso की कीमत ₹4,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹6 10 000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। s-presso की कीमत Alto K10 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, जबकि दोनों में सेम इंजन पावर मिलता है, बस फीचर और स्पेस का अंतर है।

एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील कर दिया है। नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में ज्यादा बेहतरीन लुक देखने को मिलता है। इसमें एक नई एक्सेसरीज देखने मिलती है। ऐसा लगता है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ वैरिएंट पर है। नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *