Connect with us

BOLLYWOOD

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

Published

on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. गुरुवार को हिन्दी फिल्मों के ये फेवरेट विलेन सोशल मीडिया पर सुर्खियों हैं, इसका कारण कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी है. आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम रहने वाली रूपाली बरूआ के साथ शादी रचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली एक फैशन सेक्टर से जुड़ी हुई हैं, कोलकाता में उनका एक अपस्केल फैशन स्टोर है. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.

करोड़ों के मालिक हैं अभिनेता

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में अभिनय के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर या करीब 82 करोड़ रुपये है. अभिनेता की मंथली इनकम की बात करें तो ये करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म में अभिनय करने के लिए वे 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है.

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी. अब 60 की उम्र में दूसरी शादी करने के बाद उन्होंने कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. ये शादी एक सादा समारोह में 25 मई गुरुवार को हुई, जिसमें कुछ करीबी लोग मौजूद रहे.

Advertisement

रूपाली के पास इतनी संपत्ति

रुपाली बरूआ उम्र में आशीष विद्यार्थी के काफी छोटी हैं, वे 33 साल की हैं. इसके साथ ही संपत्ति की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है. रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है. वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.

Advertisement

आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था. 1986 में शुरू हुए करियर में, आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए. हाल ही में एक्‍टर अम‍िताभ बच्‍चन और रश्मिका मंदाना स्‍टारर फिल्‍म गुडबाय में भी नजर आए हैं. प‍िछले कुछ समय से एक्‍टर सोशल मीड‍िया काफी एक्‍ट‍िव हैं और फूड ब्‍लॉग‍िंग भी करते हैं.

Source : Aaj Tak

Advertisement

nps-builders

Advertisement

BOLLYWOOD

वकील के दमदार रोल में मनोज बाजपेयी का जलवा, सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

Published

on

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।

मनोज बाजपेयी के फिल्म का धांसू ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। फैंस ने ट्रेलर को खूब प्यार दिया है। ट्रेलर में पावर और विल पावर की लड़ाई देखने को मिल रही है। इसमें एक्टर एक वकील के किरदार में हैं जो ढोंगी बाबा के खिलाफ यौन शोषण का केस लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा गया कि तमाम मुश्किलों के बीच वकील न्याय और सच की लड़ाई लड़ने के लिए डटा हुआ है। फिल्म की कहानी एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए अपनी जी तोड़ कोशिश करते वकील के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

Advertisement

Advertisement

फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ कोर्ट रूम ड्रामा से घिरी हुई है। इसमें एक आम और साधारण वकील पॉपुलर बाबा की असलियत का पर्दाफाश करने की जंग लड़ता दिखाई देगा। इसके साथ ही बाबा की असल छवि को उजागर करके लड़की को न्याय दिलाने की कोशिश पूरी फिल्म में दिखाई देगी। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक्टर वकील पूनम चंद सोलंकी का रोल अदा कर रहे हैं।

nps-builders

बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके राइटर दीपक किंगरानी है। दर्शकों को ट्रेलर खूब भा रहा है, इसके साथ ही कमेंट्स में मनोज बाजपेयी के दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

Advertisement

Source : R Bharat

Advertisement
Continue Reading

BIHAR

वीडियो : प्यार में भइनी पागल हो… बिहार के अमरजीत ने गाया ‘पसूरी’ का भोजपुरी वर्जन

Published

on

सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाना ‘पसूरी…’ तो हर किसी ने सुना है. इसे खासकर पार्टियों में तो खूब सुना जा रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये गाना भोजपुरी में गाया जाए तो कैसा होगा? कई लोग कहेंगे कि ये गाने के साथ गलत छेड़छाड़ होगी लेकिन हाल में इसे जिस तरह गाया वह बेहद खूबसूरत है. कुछ समय पहले ‘दिल दे दिया है..’ गाकर इंटरनेट पर छाए बिहार के अमरजीत जयकर ने इस बार ‘पसूरी’ को भोजपुरी में गाया है.

पसूरी.. भोजपुरी वर्जन वायरल

Advertisement

अमरजीत ने ट्विटर पर खुद इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा है और गाया है.’ गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. अमरजीत के इस गाने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा- बेहद शानदार, आपको इस तेजी से बढ़ता देखकर अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा- ये लड़का गजब है. देश के कोने- कोने में टैलेंट है.

दिल दे दिया है… गाकर चर्चाओं में आए थे अमरजीत

Advertisement

बीते दिनों बिहार के समस्तीपुर जिले के अमरजीत जयकर हाथ में ब्रश लेकर फिल्म ‘मस्ती’ का गाना “दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे” गाकर चर्चा में आ गए थे. ये गाना गाने के बाद अमरजीत रातोंरात स्टार बन गए. लाखों लोगों को यह गाना लुभा रहा था. इसके बाद अमरजीत ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर गांव में ही अपनी सुरीली आवाज में गाने गाकर पोस्ट करना शुरू किया था. धीरे-धीरे अमरजीत के फॉलोअर्स बढ़ने लगे.

सारेगामा रियलिटी शो में दिया ऑडिशन

Advertisement

अमरजीत गांव में ही हिंदी गानों पर अपने गानों को फिल्माकर सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना शुरू किया था. इस बीच उन्होंने 11 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया है, जिसमें जूरी के सदस्यों ने भी अमरजीत के गाने के तरीकों को सराहा. आज की तारीख में अमरजीत जयकर फिल्मी दुनिया के कई स्टार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिल जीत रहे हैं.

सोनू सूद की फिल्म में गाने का ऑफर

Advertisement

अपने पहले वीडियो के बाद से ही अमरजीत इतने चर्चित हो गए थे कि एक्टर सोनू सूद ने उनसे बात करके उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया. अमरजीत को सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है.

बताते चलें कि अमरजीत के हर गानों के पीछे का बैकग्राउंड सुदूर देहाती वाला दर्शया जाता है. ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर तो कभी छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने बिहारी अंदाज़ में गाना गाते हुए नजर आता है. यही कारण है कि सिंगर अमरजीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए हैं.

Advertisement

Source : Aaj Tak

nps-builders

Advertisement
Continue Reading

BOLLYWOOD

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राखी सावंत को भेजा धमकी भरा ईमेल, लिखा- सलमान से दूर नहीं रहीं तो…

Published

on

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों का रिश्ता जगजाहिर है. राखी सलमान को अपना भाई मानती हैं. वहीं, सलमान भी भाई होने का पूरा फर्ज निभाते हैं और हर मुश्किल समय में राखी की मदद के लिए खड़े रहते हैं. शायद यही वजह है कि राखी और सलमान के रिश्ते अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खटकने लगे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को धमकी दे डाली है.

राखी को मिले धमकी भरे ईमेल

Advertisement

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को सलमान खान से दूर रहने की चेतावनी दी है. बिश्नोई के गैंग ने ईमेल में ये भी दावा किया है कि वे मुंबई में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान को जान से मार देंगे.

राखी ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी दी है. राखी ने बताया- वो (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) कह रहे हैं कि अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे. लेकिन मैं सलमान खान के बारे में बात करूंगी, क्योंकि जब मेरी मां बीमार थी, तब उन्होंने मेरी मां की मदद की थी.

Advertisement

‘कैंसर से मेरी मां को बचाने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये खर्च किए थे. मैं क्यों ना उनके बारे में बात करूं? उन्होंने (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने सिद्धू मूसेवाला को भी मार डाला. जब इंसान जिंदा है तो क्या हमें उसके लिए स्टैंड नहीं लेना चाहिए.’

राखी ने ये भी बताया कि उन्हें जो धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उसके लिए वो कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कोई एक्शन नहीं ले रही हूं. मैं डरी हुई और कंफ्यूज्ड हूं. मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए? मैं ये भगवान के ऊपर छोड़ती हूं.

Advertisement

कब आए राखी को धमकी भरे ईमेल?

राखी को प्रिंस माफी शख्स के नाम के एक व्यक्ति से दो ईमेल मिले हैं, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से होने और गोल्डी बराड़ समूह से संंबंध होने का दावा करता है. पहला ईमेल राखी को 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भेजा गया था और दूसरा ईमेल भी इसी दिन दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर भेजा गया.

Advertisement

पहले ईमेल में क्या लिखा था?

राखी सावंत को जो धमकी भरा ईमेल मिला उसमें लिखा था- राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है. तू सलमान खान के मामले में इन्वॉल्व मत हो वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी. तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे. वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले. अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे. लास्ट वॉर्निंग है राखी तेरे लिए. वरना फिर तू तैयार रहना.

Advertisement

दूसरे ईमेल में क्या लिखा था?

दूसरे ईमेल में लिखा था- राखी हम तेरे को लास्ट बार समझा रहे हैं. इसके बाद नहीं बोलेंगे. सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता. हमें किसी का कोई डर नहीं है. सलमान का घमंड तोड़ना है. बहुत घमंड है उसके अंदर पैसे और पावर का. या तो वो भाई गोल्डी से बात करे या मरने के लिए तैयार हो जाए. उसको उसके घर के बाहर ही मारेंगे बहुत जल्दी.

Advertisement

सलमान को कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में 10 अप्रैल की रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया था. कॉलर ने फोन पर अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया था. शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा था, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा.

Advertisement

इससे पहले 18 मार्च 2022 को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला था. ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’ .

सलमान को धमकी मिलने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. एक्टर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

Source : Hindustan

nps-builders

Advertisement
Continue Reading
VIRAL3 hours ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR9 hours ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

INDIA1 day ago

नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-1 का प्रक्षेपण सफल, अब सेना होगी और सशक्त

BIHAR1 day ago

बिहार : घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

BIHAR1 day ago

राजद के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- 2024 में RJD-JDU के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग शुरू

SPORTS2 days ago

CSK और GT फैंस के लिए खुशखबरी, आज IPL Final में बारिश नहीं डालेगी खलल; जानें मौसम का हाल

MUZAFFARPUR2 days ago

इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

INDIA2 days ago

हिरासत में लिए गए पहलवान, जंतर-मंतर से दिल्ली पुलिस ने उखाड़े तंबू

BIHAR2 days ago

अब सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान के साथ जाएगी वाहन की तस्वीर

BIHAR2 days ago

अब मोबाइल पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, सीएम नीतीश कुमार ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च

BOLLYWOOD5 days ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR2 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR1 week ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR3 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

SPORTS4 weeks ago

गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

BIHAR1 week ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending