बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. गुरुवार को हिन्दी फिल्मों के ये फेवरेट विलेन सोशल मीडिया पर सुर्खियों हैं, इसका कारण कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी है. आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम रहने वाली रूपाली बरूआ के साथ शादी रचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली एक फैशन सेक्टर से जुड़ी हुई हैं, कोलकाता में उनका एक अपस्केल फैशन स्टोर है. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.

करोड़ों के मालिक हैं अभिनेता

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में अभिनय के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर या करीब 82 करोड़ रुपये है. अभिनेता की मंथली इनकम की बात करें तो ये करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म में अभिनय करने के लिए वे 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है.

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी. अब 60 की उम्र में दूसरी शादी करने के बाद उन्होंने कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. ये शादी एक सादा समारोह में 25 मई गुरुवार को हुई, जिसमें कुछ करीबी लोग मौजूद रहे.

रूपाली के पास इतनी संपत्ति

रुपाली बरूआ उम्र में आशीष विद्यार्थी के काफी छोटी हैं, वे 33 साल की हैं. इसके साथ ही संपत्ति की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है. रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है. वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.

आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था. 1986 में शुरू हुए करियर में, आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए. हाल ही में एक्‍टर अम‍िताभ बच्‍चन और रश्मिका मंदाना स्‍टारर फिल्‍म गुडबाय में भी नजर आए हैं. प‍िछले कुछ समय से एक्‍टर सोशल मीड‍िया काफी एक्‍ट‍िव हैं और फूड ब्‍लॉग‍िंग भी करते हैं.

Source : Aaj Tak

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD