नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार  के मंत्रिमंडल में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ. कई मंत्रियों के इस्तीफे हुए तो कई नए चेहरों को शामिल किया गया. लेकिन कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जिनका प्रमोशन हुआ. इन्हीं चेहरों में से एक हैं नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया. मनसुख मांडविया गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं और पीएम मोदी के नजदीकियों में शुमार किए जाते हैं.

May be an image of 2 people, people standing, indoor and text that says "MINISTRY OF HEALTH FAMILY WELFARE wintex MIUIGX"

मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने के बाद मीडिया में यह भी चर्चा है कि उन्हें महत्वपूर्ण पद क्यों मिला. इसके पीछे की वजह साल 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वक्तव्य से समझी जा सकती है. दरअसल जब 2012 में पहली बार मनसुख मांडविया राज्यसभा भेजे गए थे तब नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा में कई बातें कही थीं.

May be a close-up of 1 person and standing

2012 में क्या बोले थे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा था- ‘आपको शायद लग रहा होगा, अपने मनसुख भाई राज्य सभा में गए. सम्मान की बात है, चलिए हो आये. लेकिन मित्रों यह घटना इतनी छोटी बात नहीं है, आज की तारीख में मैं यह बोल रहा हूं जिसको डायरी में लिखना हो वह लिख ले. मित्रों मैं स्पष्ट देख रहा हूं मनसुख भाई का भविष्य कितना उज्जवल है, वह मुझे साफ दिख रहा है. उनकी शक्तियां आने वाले कल को कैसे संवारने वाली हैं उसका मुझे पूरा भरोसा है दोस्तों. मुझे विश्वास है कि मैं सच्चा साबित होउंगा.’

2012 के नरेंद्र मोदी के वक्तव्य से समझा जा सकता है कि उन्हें मनसुख मांडविया पर कितना भरोसा था. अब उन्हें पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया है.

कैबिनेट फेरबदल में 43 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया

बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार हुए कैबिनेट फेरबदल में 43 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है. नई कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 45 राज्य मंत्री जबकि 2 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को जिम्मेवारी सौंपी गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री खुद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का काम देखेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्मिक, लोक शिकायतें और पेंशन मामलों का मंत्रालय, आणविक ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का जिम्मा संभालेंगे. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री अन्य नीतिगत मामलों और ऐसे सभी विभागों का जिम्मा संभालेंगे जिसका जिम्मा किसी मंत्री को नहीं दिया गया है.

Source : News18

maths-point-by-neetesh-sir

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *