बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ऐसे में सुशांत की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई को याद किया है. उनकी याद में श्वेता ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल भी हो रहा है.

बहन ने कहा- काश…
श्वेता (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट कर कहा, ”छिछोरे’ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. भाई, मैं जानती हूं कि आप देख रहे हैं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि काश आप ये अवॉर्ड खुद लेते. एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूं.’

साझा की एक खास फोटो
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्मारक पट्टिका की फोटो साझा की है. इसमें लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020, बिहार, मुंबई, भारत), एक एक्टर, उत्सुक खगोलविद, पर्यावरणविद् और मानवतावादी, एक ऐसी आत्मा जिसने लाखों लोगों को छुआ.’

बहन ने किया इमोशनल पोस्ट
इसके साथ श्वेता (Shweta Singh Kirti) ने लिखा, ‘वह जिंदा है .. उसका नाम जिंदा है .. उसकी खुशबू जिंदा है! यह एक शुद्ध आत्मा का प्रभाव है! आप भगवान की संतान हैं.. आप हमेशा जीवित रहेंगे.’

सुशांत को समर्पित किया गया अवॉर्ड
इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं 14 जून, 2020 को सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु हो गई थी. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के मुख्य एक्टर स्वर्गीय सुशांत को यह अवॉर्ड समर्पित किया है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD