बिहार में गुरुवार को कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं। 14 जिलों में नये मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक 40 पटना जिले में हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 254 हो गई है। बुधवार को राज्य में 57 और मंगलवार को 52 नए मरीज मिले थे। राज्य में कुल 61 में नए मरीजों में भागलपुर, दरभंगा, सहरसा और खगड़िया में चार-चार मिले हैं। इसके अलावा बांका में तीन तथा गया, गोपालगंज और जमुई में दो-दो मरीज मिले हैं। राज्य में गुरुवार को 57 हजार 262 लोगों की कोरोना जांच हुई। देशभर में कोरोना के दस हजार 162 नए मरीज मिले हैं।

डॉक्टर समेत पांच कोरोना संक्रमित एनएमसीएच में अस्पताल के एक डॉक्टर समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डा मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला डॉक्टर और चार मरीज संक्रमित मिले है।

पटना में गुरुवार को 40 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से आठ दूसरे जिले के निवासी हैं। गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के तहत अलग-अलग अस्पतालों में हुई 5100 जांच में 31 व पीएमसीएच में हुई 79 जांच में नौ संक्रमित मिले। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि अब कुल संक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। इनमें से एक अस्पताल में भर्ती है। संक्रमण दर बढ़कर 0.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गुरुवार को पटना में मिले संक्रमितों में राजीवनगर, दानियांवां, बोरिंग रोड, शिवपुरी, राजाबाजार, लक्ष्मी टावर, ढेलवां, छोटी पहाड़ी, महेंद्रू, आदि मोहल्ले के लेाग शामिल हैं।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिला पटना है। यहां 139 कोरोना के मरीज सक्रिया हैं। साथ ही पटना में प्रतिदिन अन्य जिलों से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। पटना के बाद सर्वाधिक प्रभावित जिला भागलपुर हैं।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *