सासाराम से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मुरादाबाद नहर में पानी के साथ-साथ नोट बहते दखे गए है। जैसे ही लोगों ने नहर में नोट बहते हुए देखा तो उसे लूटने के लिए नहर में कूद गए। इस बात की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली सब नहर की ओर भाग पड़े। नहर के पास लोगों की भारी भीड़ लग गई। कपड़े में बंधे नोटों के बंडल पानी में फेंके मिले। घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।

गांव के ग्रामीण ने बताया कि कपड़े में बंधा नोटों का बंडल 100, 200 और 500 का था। जानकरी मिलते ही पैसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों लोगों ने पैसे लूटने के लिए पानी में छलांग लगा दी। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पानी में कुछ नोट मिलने की जानकारी उन्हें भी मिली थी। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकरी लेनी चाही लेकिन कुछ पता नहीं चला। ये खबर पहली जानकारी में अफवाह मात्र लग यही है हालांकि मामले की जांच होगी।

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...