BIHAR
Bihar Assembly Election: लॉकडाउन में भी BJP हुई एक्टिव! कर रही ये ‘खास’ तैयारी

पटना. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच में तमाम राजनीतिक दलों की गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई हैं. सबकुछ ठप पड़ गया है. जिस कार्यालय में शोर हुआ करता था, अब मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. अब कोई भी दल न तो कोई बैठक कर रहे हैं. न कोई सभा हो रही है और ना ही प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हालांकि कोरोना संकट (Corona Crisis) में बीजेपी अपने संगठन का लगातार विस्तार कर रही है. बीजेपी (BJP) अपने सभी मंच मोर्चो को संगठित करने जुटी हुई है. इसको लेकर मंच मोर्चो ने अपने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं.
सभी मंच मोर्चों को दिया गया निर्देश
लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी टीम की घोषणा की थी. जिसमें सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई थी. उसमें जो मंच मोर्चो के संयोजक और अध्यक्ष बनाए गए उनको यह निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी टीम बनाकर आलाकमान को लिस्ट सौपें.
लॉकडाउन में पदाधिकारी बनाने का निर्देश
नाम नहीं बताने के शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने बताया बीजेपी चाहती है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में तमाम नेता जुट जाएं. इसलिए सभी मंच मोर्चों के अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने पदाधिकारियों की लिस्ट जल्द से जल्द बनाएं और तमाम पदाधिकारियों को चुनाव और संगठन से संबंधित कामों का बंटवारा करें. चूंकि लॉकडाउन में कोई मीटिंग नहीं बुलाई जा सकती है. इस लिहाज से यह तमाम काम टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निपटाए जा रही है.
युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के निर्देश का असर यह हुआ कि पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपनी टीम की घोषणा कर दी. उसके तुरंत बाद किसान मोर्चा ने अपनी टीम की घोषणा कर दी. फिर भाजपा महिला मोर्चा ने भी अपने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी. महिला मोर्चा ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए महिला पदाधिकारियों की जाति तक बता दी. बीजेपी युवा, किसान और महिलाओं को इस लॉकडाउन में भी संगठन को मजबूत करने का टास्क देगा. आनेवाले विधान सभा चुनाव में युवा, किसान और महिलाओं पर बीजेपी फोकस करने वाली है.
संगठन को मजबूत बनाएंगे पदाधिकारी
बिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार नीचे के कार्यकर्ताओ को संगठन में जगह दी है. उन्हें पदाधिकारी बनाया है.वहीं महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती देवी ने सभी वर्ग को अधिकार देने की बात कहते हुए अपनी महिलाओ से बीजेपी संगठन को मजबूत करने की बात कही. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने बताया कि अपने टीम के जरिये किसानों के मसले को उठाएंगे और उनकी समस्याओं को हल करने प्रयास करेंगे.
लॉकडाउन में संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य
लॉकडाउन की वजह से बिहार बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. यहां तक कि मार्च में राजगीर में होने वाला तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को भी स्थगित कर दिया गया था. इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के नए पदाधिकारी, नए जिलाध्यक्ष , नए कार्यकारिणी सदस्य शामिल होते हैं और उन्हें बीजेपी के कार्यशैली के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही अक्सर होने वाली बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक भी अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे हालात में जब बिहार में कुछ दिनों के बाद विधानसभा का चुनाव है और तमाम राजनीतिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं. तो बीजेपी ने निर्णय लिया है कि अपने संगठन को तब तक पूरी तरह से मजबूत किया जाए.
Input : News18
BIHAR
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, 29 जिले लू की चपेट में

बिहार के लोग इस वक़्त भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। सूबे के 38 में से 29 जिलों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। जून के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने पिछले 11 सैलून का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IMD द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना, भागलपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सुपौल, अररिया, शेखपुरा, खगड़िया, भोजपुर, जमुई, कटिहार और वैशाली समेत अन्य जिले लू की चपेट में है।
इन जिलों में 13 से 21 किलोमीटर तक की गर्म हवायें चल रही है। इसके अलावा 10 ऐसे जिलें है जिसका तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बिहार के सभी जिलों में तापमान 41 डिग्री के आसपास देखने को मिल रहा है। आने वाले 3-4 दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं नजर रहे है। जबकि 10 और 11 जून को कुछ जिलों में हलकी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
BIHAR
‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

सीएम नीतीश नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार को एकमात्र पढ़े लिखे होने का भ्रम है। ‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार देश का सबसे फिसड्डी राज्य है लेकिन नीतीश बाकी प्रदेशों के मुख्यमंत्री से ऐसे मुलकात कर रहे हैं जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया हो।
राजनीतिक रणनीतिकार पीके ने आगे कहा कि नीतीश को भ्रम हो गया है कि वो बहुत बड़े विद्वान है, सबकुछ जानते है। लेकिन उन्होंने अपने आसपास ऐसे लोगों को बैठाया है जिन्हें कुछ आता ही नहीं है। अभी बिहार में ऐसे ऐसे नेता है जिन्हें अपना नाम तक लिखने नहीं आता है। वहीं नीतीश कुमार को अपना नाम लिखने आता है तो उन्हें लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। लेकिन सच यहीं है कि वो अंधों में काना राजा हैं।
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक