पटना. दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide Case) के पिता ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के सदस्यों सहित 6 अन्य के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा दी. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाने में भादवि की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजीव नगर पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त थाना अध्यक्ष जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया, ‘सुशांत सिंह के पिता केके सिंह (Father of Sushant Singh Rajput KK Singh) ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत 6 लोगों के खिलाफ 25 जुलाई को उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई है.’ पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद इस केस में 42वें दिन बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट आ गया है.

Death of 34-year-old Bollywood star Sushant Singh Rajput raises ...

पटना में एफआईआर के बाद से जानिए 10 बड़ी बातें –

  1. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था. मुंबई पुलिस घटना के बाद से ही मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की है.
  2. 25 जुलाई को दर्ज कराई प्राथमिकी में सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि,‘रिया, उसके परिजनों और सहयोगी कर्मचारियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की. उसे काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और अपने आर्थिक लाभ के लिए उस पर दबाव डालकर उसका इस्तेमाल किया और अंत में मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.’ उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है, ‘2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई मानसिक परेशानी नहीं थी. रिया के संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसे ऐसी परेशानियां हुईं, इसकी जांच होनी चाहिए.’
  3. केके सिंह ने कहा है, ‘मेरा बेटा फिल्मी दुनिया छोड़कर केरल में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती का व्यवसाय करना चाहता था. लेकिन रिया ने इसका विरोध किया और उसे धमकाया था कि अगर उसने ऐसा किया तो वह उसके इलाज की रिर्पोट सार्वजनिक कर देगी.’
  4. उन्होंने कहा है, ‘रिया, सुशांत के साथ रहा करती थी. आठ जून को वह उसके घर से नकदी, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, जेवरात, काफी सामान और इलाज के कागजात सहित अन्य दस्तावेज लेकर चली गई थी.’ सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र के बैंक खाते से कम से कम 15 करोड़ रुपए अज्ञात खाते में स्थानांतरित किए गए हैं.
  5. सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं है इसीलिए उनका परिवार चाहता है कि इस केस की जांच बिहार पुलिस करे और कानून में भी इस बात का प्रावधान है. पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद इस केस को सीबीआई को सौंपने का रास्ता खुल गया है लेकिन अगर इस केस की कमान सीबीआई के पास जाती है तब ऐसे में सिर्फ एक ही एजेंसी सीबीआई ही इस केस की जांच करेगी.
  6. पटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती की वकील आनंदिनी फर्नांडिस (Anandini Fernandes) उनके घर पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस के साथ इस मामले पर उन्होंने लंबी बातचीत की. रिया के घर से निकलते वक्त मीडियाकर्मियों ने आनंदिनी फर्नांडिस से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की.
  7. पुलिस सूत्रों बताया कि पटना पुलिस की 4 सदस्यीय टीम ने मुंबई में इस केस की जांच शुरू कर दी है. रिया चक्रवर्ती के भाई शोवीक चक्रवर्ती को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो वहीं अब पटना पुलिस भी रिया के भाई से पूछताछ की तैयारी में है. सुशांत और शोविक चक्रवर्ती ने मिलकर 2019 में एक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस कम्पनी विविड रेज रियलिटिक्स नाम से खोली थी हालांकि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि सुशांत इस कम्पनी के अकेले इन्वेस्टर थे. इस मामले में बिहार पुलिस की टीम केस से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित घर जाएगी और मुंबई पुलिस के इकट्ठे किए हुए सबूत भी देखेगी.
  8. पटना पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की बहन मिट्टू (Mittu) का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी. जांच की शुरुआत मिट्टू के स्टेट्मेंट रिकॉर्ड करने से होगी क्योंकि सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले वे सुशांत के साथ कई दिन तक रही थीं. वे सुशांत और रिया के झगड़े और रिया ने सुशांत को मीडिया के सामने उनकी मेडिकल रिपोर्ट एक्सपोज करने जो धमकी दी थी, की बातें जानतीं थीं क्योंकि सुशांत ने इस बारे में बहन को बताया था. पटना पुलिस जांच में यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उनकी आखिरी बार रिया से कब और क्या बात हुई, क्योंकि रिया ने मुंबई पुलिस की जांच में कहा था कि उसने घर छोड़ने से पहले सुशांत की बहन से बात की थी.
  9. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने केस को जीतने के लिए देश के जाने माने वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde)को हायर किया है. सतीश मानशिंदे ने संजय दत्त के 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस और सलमान खान का 1998 का ब्लैकबक केस लड़ चुके हैं.
  10. पटना पुलिस की एफआईआर के बाद से इस मामले की सीबीआई जांच की संभावना बढ़ गई है क्योंकि आमतौर पर एक ही मामले की जांच दो राज्यों की पुलिस नहीं करती है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को ट्वीट कर मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही है. सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही इस मामले की सीबीआर्ई जांच के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिख चुके हैं. बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, जन अधिक्कार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने भी सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD