Connect with us

WORLD

300 साल के इतिहास में सबसे अजीब इंश्योरेंस क्लेम, कस्टमर के दावे से हैरान रह गई बीमा कंपनी

Published

on

लंदनः दुनिया की जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनी ने अपने अब तक के सबसे अजीब इंश्योरेंस क्लेम्स के बारे में दिलचस्प वाकयों को याद किया है और इसे अपने ग्राहकों के साथ शेयर भी किया है. इसमें एक किस्सा ऐसा है कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.. क्या वाकई में ऐसा भी हो सकता है?

The Wolseley Restaurant Owners Fight Axa Over Covid Loss Claims

शैंपेन की बोतल से लगी चोट, मांग लिया इंश्योरेंस क्लेम

Advertisement

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश इंश्योरेंस कंपनी ने कारोबार का 325 साल पूरा होने पर इन अजीब किस्सों के बारे में बताया है. इनमें से सबसे अजीब किस्सा शैंपेन की कॉर्क को लेकर है. यह बात है 1878 की.. लंदन के एक होटल में काम करने वाले शख्स ने खुद को शैंपेन की बोतल के कॉर्क से घायल कर लिया था. उसने शैंपेन की बोतल खोलते वक्त कॉर्क अपनी आंख में मार ली थी.

कंपनी ने क्लेम के तौर पर दिया ढाई महीने का वेतन

Advertisement

उस व्यक्ति को इंश्योरेंस कंपनी ने लगभग ढाई महीने के वेतन के बराबर £25 10s (करीब 2550 रुपये) राशि अदा की थी. दूसरे मामला साल 1960 का है, जिसमें भेंड़ द्वारा शो रूम की खिड़की तोड़ने पर शो रूम के मालिक ने इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम मांगा था. कंपनी ने इस मामले में भी ग्राहक को इंश्योरेंस क्लेम दिया था.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

डेंटिस्ट का अजीब इंश्योरेंस क्लेम

Advertisement

क्लेम का एक और ऐसा ही मजेदार किस्सा कंपनी ने शेयर किया है. एक डेंटिस्ट अपने मरीज को एनेस्थीसिया देकर उसका इलाज कर रहा था. इस बीच मरीज को होश आ गया और उसने डेंटिस्ट से हाथापाई की और उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया. इस मामले में भी कंपनी ने डेंटिस्ट को क्लेम दिया था. कंपनी ने बताया कि 325 साल पुराने इस कारोबार की अवधि में अब वे 11 अरब से भी ज्यादा राशि क्लेम के तौर पर अदा कर चुके हैं.

Source : Zee News

Advertisement

nps-builders

KRISHNA-HONDA-MUZAFFARPUR

clat

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WORLD

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

Published

on

अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार पर मुसलमानों की हालत ‘दलितों जैसी’ करने के आरोप लगा दिए। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से यात्रा को रोकने की कोशिश की गई थी।

राहुल ने कहा कि आज भारत में जो मुसलमानों के साथ हो रहा है, वैसा दलितों के साथ 80 के दशक में होता था। उन्होंने कहा कि इस चुनौती से लड़ना होगा। खास बात है कि भारत में 80 के दशक में दिवंगत इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की ही सरकार थी। वह चार जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।

Advertisement

इससे पहले राहुल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर संसाधनों पर नियंत्रण और केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के भी आरोप लगा दिए। खास बात है कि ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में भी इसी मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा था।

भाजपा ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता राहुल के इस बयान पर अब भारत में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने राहुल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान के आरोप लगाए हैं। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।’

Advertisement

राहुल के समर्थन में विपक्ष
इधर, विपक्ष के नेता राहुल के समर्थन में आने लगे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने देश के मुद्दे ही उठाए हैं। राउत ने कहा, ‘देश में राजनीति करना बहुत भयावह हो गया है।’

Source : Hindustan

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

WORLD

पीएम मोदी का दुनिया में डंका, पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Published

on

भारत का डंका इन दिनों दुनिया में बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं और यह सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है. पापुआ न्यू गिनी और फिजी दोनों देशों ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. फिजी ने पीएम मोदी को ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया है तो वहीं मेजबान देश पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ से पीएम मोदी को नवाजा है.

बता दें कि पीएम मोदी जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. आज ही उन्होंने वहां तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत की. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ सम्मेलन की सह अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को वह (जेम्स मारापे) एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देख सकते हैं.

Advertisement

चीन को जवाब देने की रणनीति

पीएम मोदी ने मारापे को हरंसभव सहायता देने का भरोसा भी दिया. FIPIC की शुरूआत 2014 में मोदी की फिजी यात्रा के दौरान हुई थी. यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब चीन इस क्षेत्र में अपने सैन्य और राजनयिक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है.

Advertisement

आप भारत पर विश्वास कर सकते हैं

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के नाम पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आपके डेवलेंपमेंट पार्टनर होने पर गर्व करता है. मानवीय सहायता हो या आपका विकास, भारत को आप भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख सकते हैं और उस पर विश्वास कर सकते हैं. हम बिना किसी संकोच के आपके साथ अपने अनुभव और क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार हैं. डिजिटल टेक्नोलॉजी हो या स्पेस टेक्नोलॉजी, हेल्थ सिक्योरिटी हो या फूड सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज हो या अन्य, हम हर तरह से आपके साथ हैं.’

Advertisement

रूस-यूक्रेन जंग पर भी की थी बात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे थे. यहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी. उन्होंने कहा था कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-7 और जी-20 देशों में सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा था कि जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से खाद्य और ऊर्जा आपूर्ति चेन प्रभावित हुई है. पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा था कि हम इंटरनेशनल ऑर्डर पर आधारित राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का मजबूती से समर्थन करते हैं.

Advertisement

Source : Aaj Tak

nps-builders

Advertisement
Continue Reading

WORLD

‘अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए’, जब PM मोदी से बोले बाइडेन

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी शहर हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इसी दौरान पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हुए.

 

Advertisement

यहां एक बार फिर बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मुलाकात में वहीं गर्मजोशी दिखी जो पिछली बार नजर आई थी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और आपस में गले मिले. बाइडेन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए.

Advertisement

क्वाड सम्मेलन के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने पीएम मोदी से उनकी अजब चुनौती को लेकर शिकायत की.

दरअसल, जब पीएम मोदी, बाइडेन और अल्बनीज एक साथ थे तो इसी दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और कहने लगे कि आजकल वे एक अलग तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है और आपके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे कई दिग्गज हस्तियों का आमंत्रण मिला है.

Advertisement

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि सिडनी में होने वाले पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम स्थल की क्षमता 20 हजार लोगों की है और वो भी कम पड़ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें लगातार रिक्वेस्ट आ रही हैं, जिसे पूरा कर पाना उनके लिए मुमकिन नहीं है. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने उस दौर को याद किया जब गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था. इस पर इस पर जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपका ऑटोग्राफ ले लूं.

इससे पहले शनिवार जी-7 की बैठक के दौरान एक ऐसा मौका आया जब बाइडेन पीएम मोदी को देखते हुए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. पीएम ने भी उन्हें उसी गर्मजोशी के साथ गले लगाया.

Advertisement

Source : Aaj Tak

nps-builders

Advertisement
Continue Reading
WORLD22 hours ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA22 hours ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM22 hours ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR1 day ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR1 day ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

VIRAL2 days ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR2 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

INDIA3 days ago

नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-1 का प्रक्षेपण सफल, अब सेना होगी और सशक्त

BIHAR3 days ago

बिहार : घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

BIHAR3 days ago

राजद के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- 2024 में RJD-JDU के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग शुरू

BOLLYWOOD7 days ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR2 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR1 week ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

SPORTS4 weeks ago

गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने

BIHAR1 week ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

BIHAR2 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

Trending