बिहार में जारी ठंड के बीच 28 जनवरी से एक बार फिर से कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बन सकती है. दरअसल इसका कारण बर्फीली हवा चलना और उससे तापमान नीचे जाना बताया जा रहा है, जिससे एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड कहर (Bihar Cold Update) बरपा सकती है. बिहार में अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन अधिकांश इलाकों में आसमान साफ होने की वजह से तापमान में कमी आयेगी.

clat

मौसम विभाग के मुताबिक फिहलाल बिहार के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी इलाकों में ठंड का ज्यादा असर दिख रहा है जहां रात का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री कम चल रहा है तो इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री नीचे आ रहा है. पिछले दिनों बिहार के शहरों की बात करें तो पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे, गया में सामान्य से सात डिग्री नीचे और पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री नीच दर्ज किया गया है. इस दौरान उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कुछ ही कम रहा. बिहार के दक्षिणी इलाकों में भी दिन का पारा तीन से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. धूप रहने के बावजूद पछुआ हवा चलने से लोगों को ठंड पूरी तरह से अहसास करा रही है.

मौसम विभाग ने जो ताजा पूर्वानुमान लगाया है और जो जानकारी दी है उसके अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. गणतंत्र दिवस के दिन खिली धूप के बावजूद बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा. धूप के बाद भी ठंड के असर से लोग परेशान हैं. सुबह में कुहासा रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पछुआ हवा के चलने से कनकनी भी बरकरार है.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

KRISHNA-HONDA-MUZAFFARPUR

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *