मुजफ्फरपुर: 21 से 23 मई तक चंडीगढ़ मे आयोजित होने वाली नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप -2023 के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार से 20 सद्सीय टीम आज रवाना हुई। यह सभी खिलाड़ी फ्रेंचबॉक्सिंग के असौत व कॉम्बैट इवेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के साथ मुख्य तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर राज्य सवात् संघ, बिहार के महासचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, टीम कोच शिल्पी सोनम, टीम मैनेजर आसिफ अनवर जा रहे है। जा रहें सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स् की ओर से बिहार टीम की जर्सी स्पांसर की गई।

nps-builders

बिहार टीम की सूची:

01. शिवानी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर -11, -33 किग्रा० असौत फाइट।

02. कुमारी अनन्या, बालिका वर्ग, अंडर -11, -42 किग्रा० असौत फाइट।

03. श्रृष्टि भारद्वाज, बालिका वर्ग, अंडर -11, -45 किग्रा०, असौत फाइट।

04. अनुष्का अभिषेक, बालिका वर्ग, अंडर -14, -36 किग्रा० असौत फाइट।

05. प्रियम कर्ण, बालिका वर्ग, अंडर -14, -42 किग्रा० असौत फाइट।

06. स्वीटी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर-17, -56 किग्रा०, असौत फाइट।

07. आश पाहुजा, बालिका वर्ग, अंडर -17, +65 किग्रा०, असौत फाइट ।

08. उपासना आनंद, महिला वर्ग, -48 किग्रा०, असौत फाइट।

09. अनमोल कुमार, बालक वर्ग, अंडर-17, -56 किग्रा०, असौत फाइट।

10. नासिर फिरोज, पुरूष वर्ग, -56 किग्रा, असौत फाइट।

11. हर्ष रंजन, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा० असौत फाइट।

12. काशिफ हुशैन, पुरुष वर्ग, -65 किग्रा०, असौत फाइट

13. नितेश कुमार, पुरुष वर्ग, -70 किग्रा०, असौत फाइट

14. आसिफ अनवर, पुरुष वर्ग, -75 किग्रा०, असौत फाइट

15. तेजस राज, पुरुष वर्ग, – 85 किग्रा०, असौत फाइट।

16. जाकिर अंशारी, पुरुष वर्ग, -56 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट।

17. हिमांशु भगत, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD