नियमित ट्रेनों में परदेस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर छठ के बाद हफ्ते भर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। दिल्ली व कोलकाता आदि प्रमुख शहरों के लिए मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के प्रमुख स्टेशनों से 19 स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।

31 अक्टूबर को ट्रेन 01044 समस्तीपुर से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 05508 रक्सौल से रात नौ बजे खुलकर अगले दिन कोलकाता पहुंचेगी।

एक नवंबर को ट्रेन संख्या 04031 दरभंगा से शाम 6.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन 04186 बरौनी से सुबह 04.30 बजे खुल अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन 01675 मुजफ्फरपुर से रात 11.45 बजे खुल अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन 04011 दरभंगा से शाम 6 बजे खुल अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 05521 सहरसा से सुबह 9.20 बजे खुल अगले दिन 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी। 01661 सहरसा से दोपहर ढाई बजे खुल अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 05529 जयनगर से रात 11.50 बजे खुल दूसरे दिन एक बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। एक को 05781 कटिहार से खुल दूसरे दिन 04.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

02 नवंबर को ट्रेन संख्या 04039 बरौनी से शाम 7.40 खुल अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 05508 रक्सौल से रात नौ बजे खुल अगले दिन डेढ़ बजे कोलकाता पहुंचेगी। 05531 दरभंगा से दोपहर डेढ़ बजे खुल अगले दिन शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 04 नवंबर को 01675 मुजफ्फरपुर से रात 11.45 बजे खुल अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 04645 बरौनी से शाम चार प्रस्थान कर दूसरे दिन रात पौने नौ बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। 04039 बरौनी शाम 7.40 बजे खुल अगले दिन 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04011 दरभंगा से शाम छह बजे खुल अगले दिन 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 08 नवंबर को 01675 मुजफ्फरपुर से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 04011 दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

आरक्षण नहीं मिलने से परदेसी महापर्व छठ मनाने के लिए ट्रेनों में ठूंस-ठूंसकर किसी तरह घर पहुंच रहे हैं। विमान का भाड़ा आसमान छूने के बावजूद छठ पर घर पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हवाई यात्रा की। परदेसी 30 अक्टूबर को भी टिकटों के लिए काफी कीमत चुकाकर समय पर घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं। अब छठ के बाद उन्हें लौटने के लिए भी भारी किराया चुकाना होगा।

संध्याकालीन अर्घ्य से पहले काफी संख्या में लोग दरभंगा पहुंचेंगे। दिल्ली से दरभंगा तक की यात्रा के लिए उन्हें 12070 रुपये भरने पड़ रहे हैं। वहीं मुंबई से दरभंगा के लिए 10557 और बेंगलुरु से दरभंगा तक की यात्रा वे 10606 रुपये देकर करेंगे।

इधर, छठ के बाद परदेस लौटने की डगर भी लोगों के लिए कठिन होने वाली है। खासकर दरभंगा से बेंगलुरु के लिए टिकट की कीमतों के आसमान छूने की वजह से कई लोग अन्य माध्यमों से सफर करने का मन बना रहे हैं। बेंगलुरु के लिए एक नवंबर को 21526 तथा दो और तीन नवंबर को 21596 रुपए में टिकट उपलब्ध है। वहीं, दिल्ली व मुंबई के लिए लोगों को जेबें हल्की करनी पड़ेगी।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *