AUTOMOBILES
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी…! जी हां, ये सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य हुआ होगा, कि भला बाइक पर इतनी तगड़ी वारंटी कैसे मिल सकती है. लेकिन होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने अपनी किफायती बाइक Honda Shine 100 को नए वारंटी स्कीम और स्पेशल प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Hero Splendor को टक्कर देती है, कंपनी ने इस बाइक को उन मार्केट में परफॉर्म करने के लिए पेश किया है जहां पर कम्युटर सेग्मेंट में होंडा की पकड़ कमजोर है.
इन राज्यों के लिए स्पेशल प्राइस:
कंपनी ने इस बाइक को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अन्य राज्यों के मुकाबले 2,000 रुपये कम कीमत में पेश किया है. इन राज्यों में इस बाइक की शुरुआती कीमत 62,900 रुपये तय की है, जो कि अन्य स्टेट्स में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस लिहाज से ये बाइक अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Hero Splendor के मुकाबले काफी सस्ती है, हीरो स्प्लेंडर के बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,481 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मिलती है 10 साल की वारंटी:
Honda अपनी इस बाइक पर पूरे 10 साल की वारंटी दे रही है. अब तक इस बाइक पर कंपनी कुल 6 साल की वारंटी दे रही थी, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल थी. लेकिन अब कंपनी इसके स्टैंडर्ड वारंटी को एक्सटेंडेड यानी कि बढ़ाने का भी विकल्प दे रही है. जिसे ग्राहक 7 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. यानी अब आपको इस बाइक पर पूरे 10 साल तक की वारंटी का लाभ मिलेगा. वहीं हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी देती है.
कैसी है Honda Shine 100:
डिजाइन की बात करें तो होंडा शाइन 100 को कंपनी ने एक सिंपल कम्यूटर बाइक के ही तौर पर डिज़ाइन किया है. इसमें थोड़ा स्पोर्टी हेडलैंप काउल अपफ्रंट और ब्लैक्ड-आउट अलॉय मिलते हैं. सीट फ्लैट है और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर जगह दी गई है. यह सामने की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क के साथ बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है. आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल के स्मूथ स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.
कंपनी का दावा है कि Shine 100 में पूरी तरह से नया 99.7cc की क्षमता का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जिसका अर्थ है कि यह 20 प्रतिशत तक की इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से चल सकता है. इस इंजन को PGM-FI तकनीक से लैस किया गया है. इसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) सिस्टम भी दिया गया है. ये इंजन 7.61hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
एक एंट्री लेवल किफायती बाइक होने के नाते, इसमें बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं मिलते हैं. लेकिन कंपनी ने प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर सुविधाओं को शामिल करने का प्रयास किया है. इसमें हाइलोजन हेडलाइट के साथ सिंपल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल-इंजेक्शन और ऑटो-चोक सिस्टम दिया गया है. ये बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन (ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स) में उपलब्ध है.
AUTOMOBILES
मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर ऑफर, सस्ते दाम पर घर लाएं अपनी फेवरेट कार

अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां, क्योंकि मारुति सुजुकी अपने एरीना प्लेटफार्म की कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट जनवरी में मारुति सुजुकी द्वारा की गई प्राइस हाइक के बाद आई है। मारुति सुजुकी कार लेने वालों को अभी ₹44,000 तक का फायदा मिल सकता है। मारुति के ग्राहक एरीना डीलरशिप के माध्यम से आप लाभ उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि फिलहाल किन कारों पर कितने रुपये तक की बचत हो सकती है।
Alto 800 पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी की हैचबैक कारों पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस व ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है। मारुति की अल्टो 800 भी इसी ऑफर के साथ आती है। मारुति Alto 800 खरीदने वाले ग्राहकों को ₹25,000 का कैश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
Alto K10 पर डिस्काउंट ऑफर
Alto K10 की बात करें तो इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 के एक्सचेंज बोनस ऑफर के साथ ही ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सेलेरियो पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज कार सिलेरियो पर भी ₹20000 का कैश डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही कॉरपोरेट डिस्काउंट पर भी ₹3,100 की छूट मिल रही है।
S-Presso पर ऑफर
मारूति की इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
वैगनआर पर क्या ऑफर
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग वैगनआर पर ₹25,000 के कैश डिस्काउंट के साथ ही ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति स्विफ्ट ऑफर
मारुति की इस बेहतरीन कार पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
डिजायर पर ऑफर
मारुति सुजुकी की डिजायर कार पर कंपनी की ओर से ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
मारुति सुजुकी Eeco पैसेंजर व्हीकल पर ऑफर
मारुति सुजुकी की बेहतरीन माइलेज देने वाली इस पैसेंजर MPV पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
AUTOMOBILES
Alto K10 या S-Presso? कम बजट में ये कार आपको करेगी खुश, इसका माइलेज आपका दिल जीत लेगा!

अगर आपका बजट कम है और आप बेहतरीन माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपके मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Suzuki Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso के बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 4.59 लाख रुपये और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.88 लाख रुपये है।
इंजन और फ्यूल ऑप्शन
Maruti Suzuki Alto K10 में आपको 998cc का इंजन मिलता है, जो डुअल फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल और CNG ) के रूप में उपलब्ध हैं। वहीं, मारुति सुजुकी S-Presso में 998cc का इंजन देखने को मिलता है। यह भी डुअल फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल और CNG ऑप्शन में उपलब्ध है।
दोनों का माइलेज
मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों का माइलेज काफी अच्छा है। Alto K10 की बात करें तो यह 24.39 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, S-Presso की बात करें तो यह 24.12 kmpl का माइलेज देती है। बता दें कि यह माइलेज दोनों कारों के पेट्रोल वैरिएंट्स का है।
दोनों का सीएनजी वैरिएंट्स का माइलेज
दोनों के सीएनजी वैरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज 34km/kg का है। वहींं, Maruti S-Presso VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG से थोड़ा सा कम है। Maruti S-Presso VXI CNG का माइलेज 32.73 km/kg का है।
कीमत में है बड़ा अंतर
दोनों की कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी Alto K10 ₹3,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹5,94,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, मिनी एसयूवी मारुति सुजुकी s-presso की कीमत ₹4,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹6 10 000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। s-presso की कीमत Alto K10 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, जबकि दोनों में सेम इंजन पावर मिलता है, बस फीचर और स्पेस का अंतर है।
एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील कर दिया है। नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में ज्यादा बेहतरीन लुक देखने को मिलता है। इसमें एक नई एक्सेसरीज देखने मिलती है। ऐसा लगता है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ वैरिएंट पर है। नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Source : Hindustan
AUTOMOBILES
ओला इलेक्ट्रिक कार की झलक, होगी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.अग्रवाल ने पुष्टि की कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे स्पोर्टी होगी.
नए टीजर से पता चलता है कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कूप जैसी रूफ वाली एक लो-स्लंग, चौड़ी कार होगी. हालांकि, यह 2-डोर स्पोर्ट्स कार नहीं हो सकती है, बल्कि 4-डोर सेडान हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा.
यूजर्स ने ओला को दिया जवाब
अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के डिजाइन का टीजर जारी करते लिखा, “हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं!” माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस टीजर को अब तक 40k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति ला रही है! एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने “पहले स्कूटर ही ठीक से बनानालो” या “पहले अपना स्कूटर ठीक करो” कहते हुए इस खबर पर चुटकी ली.
इस प्लांट में बनेगी इलेक्ट्रिक कार
इससे पहले मई में यह बताया गया था कि ईवी निर्माता अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर और बैटरी सेल प्लांट को स्थापित करने के लिए एक आधार की तलाश कर रहा है. ईवी फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए इसे लगभग 1,000 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो कि फ्यूचर फैक्ट्री से लगभग दोगुनी है, जहां यह वर्तमान में एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी फिलहाल कम है, लेकिन इस कार को तमिलनाडु में कंपनी की आने वाली फैक्ट्री में बनाया जाएगा.
दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. इन दोपहिया वाहनों की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है. कई बार इनमें आग लगने, टूटने या खराब परफॉर्मेंस की शिकायत भी आई है. ये दोनों दोपहिया वाहन इसके Futurefactory पर बनाए गए हैं।
Source : News18
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
BIHAR2 weeks ago
कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चों का बाप, जानिए क्या हुआ जब खुला राज