मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान आ रहीं समस्याओं के समाधान के लिए विवि ने ई-मेल आइडी जारी किया है। डीएसडब्ल्यू डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के दौरान समस्या होने की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद विवि ने ई-मेल आइडी [email protected] जारी किया गया है। आवेदन या नामांकन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र-छात्रएं ई-मेल पर अपनी समस्या भेज सकती हैं। विवि की ओर से समस्या का समाधान कर संबंधित छात्र-छात्रओं को सूचित कर दिया जाएगा।

बता दें कि अबतक स्नातक में नामांकन के लिए यूएमआइएस पोर्टल पर करीब दो लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं, एक लाख 15 हजार से अधिक छात्र-छात्रओं ने फाइनल फॉर्म भरकर जमा कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऐसे में अनुमान है कि ढाई लाख आवेदन जमा होंगे। बताया जा रहा है कि इस बार कटअप हाई रहेगी। क्योंकि, सीटों की संख्या पिछले वर्ष के अनुसार 1.07 लाख है।

31 अगस्त तक होना है आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही थीं शिकायतें, ई-मेल पर भेज सकते अपनी समस्याएं

Input : Dainik Jagran

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD