श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में दर्शकों के लिए एक साल बाद फिर से तारामंडल खोल दिया गया है। दर्शकों की सुविधा के लिए दोपहर 1:45 से 3:45 बजे तक के तीन शो की व्‍यवस्‍था की गई है। पहले दिन काफी संख्या में दर्शक पहुंचे और तारों का दीदार किया। बाहर निकल दर्शकों ने कहा कि शो देकर अंतरिक्ष में होने का अहसास हुआ। खासकर बच्‍चों की खुशियों का तो ठिकाना ही नहीं था।

Srikrishna Science Centre, Patna, Bihar Tourism 2021 | Photos of Srikrishna Science Centre - TripInvites - TripInvites

पहले से भी बुक कर सकते हैं टिकट

कोरोना और तकनीकि खराबी के कारण विज्ञान केंद्र का तारामंडल एक साल से दर्शकों के लिए बंद था। विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि अगर दर्शक पहले से तारामंडल का टिकट लेना चाहते हैं तो उनके लिए सुविधा भी मौजूद है। तारामंडल का टिकट 30 रुपये रखा गया है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए अभी आधी क्षमता के साथ ही दर्शकों को बैठाया जा रहा है।

एसओएस में जाने इंटरनेट मीडिया के एक्टिव यूजर

विज्ञान केंद्र की गैलरी एसओएस में दर्शकों को अब नई चीजें देखने को मिलने वाली है। एसओएस गैलरी के संचालक के अनुसार, पहले जहां नासा से आई कुछ घंटों की पुरानी तस्वीरें दर्शकों को दिखाई जाती थी, वहीं अब देश से लेकर पूरे विश्व में कितने लोग एक्टिव इंटरनेट मीडिया का यूज करते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही समुद्र के अंदर की हलचल और एयर ट्रैफिक के बारे में भी विशेष जानकारी दी जाएगी।

हर तीन महीने पर बदल जाएगी फिल्‍म

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने बताया कि दर्शकों के लिए तारामंडल को फिर से पूरी सुविधा के साथ खोल दिया गया है। साथ ही हर तीन महीने में तारामंडल की फिल्म को बदल दिया जाएगा। इससे दर्शकों को हमेशा नया और अलग देखने को मिलते रहेगा।

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Source : Dainik Jagran

advertise-with-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *