नगर विकास जीप पर मेयर, कई पार्षद व मंत्री सुरेश शर्मा ने बहुप्रतीक्षित अन्य लोग भी थे। इस दौरान मास्टर नाला समेत तकरीबन जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। 300 करोड़ की योजनाओं के माह में धरातल प दिखने लगा का शिलान्यास किया।

इसके पूर्व उन्होंने खुली जीप में शहर भ्रमण कर मेगा शो किया, जिसे लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा। ऑडिटोरियम में बहार तक बड़े -बड़े एलईडी स्क्रीन लगे थे। एरियल कैमरे से तस्वीर ली जा रही थी। 280 शिलापट्ट थे। मंत्री के साथ खुली जीप पर मेयर, कई पार्षद व अन्य लोग भी थे। इस दौरान जगह -जगह भव्य स्वागत हुआ।

दो माह में धरातल पर देखने लगेगा काम : ड्रेनेज सिस्टम पर काम सुरु होने में अभी दो माह माह लगेंगे। पहले दो -तीन माह सप्ताह में सर्वे होगा।  इसके बाद निर्माण कर्य सुरु होगा। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट अदिकारी ने कहा की शहर में निर्माण कर्य में परेशानी होगी। इसलिए ज्यादा कोशिश होगी की रात को काम हो।

Input : Dainik Bhaskar

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.