लोगों की सांसें थम रही हैं. महामारी में ऑक्सीजन प्रदेश में हजारों के लिए अमृत कलश बना हुआ है. और कुछ समाज विरोधी अपराधियों ने इसी अमृत कलश की बोली लगानी शुरू कर दी है. लोगों के जीवन रक्षक के रूप में काम आने वाले ऑक्सीजन की हजारों, लाखों में कीमत लगाई जा रही है. जिंदगी और मौत से जूझ रहे जिंदगियों से हजारों अवैध वसूल किए जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में वैशाली जिले से एक घर से भारी संख्या में जमाखोरी का ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया. पुलिस और प्रशासनिक मामले की जांच कर रहे हैं.

अधिकारियों को सूचना मिली कि वैशाली के लालगंज थानांतर्गत बाजार में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. अधिकारियों की टीम ने बड़ी संख्या में पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बाजार में रेड डाला. पुलिस ने बाजार के एक घर से 42 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किया. इसकी सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

अधिकारियों ने सभी ऑक्सीजन सिलिंडर को जब्त कर लिया है. आशंका जताई है कि इन्हें कालाबाजारी के लिए स्टोर करके रखा गया था. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आरोपी की तलाश कर रहे हैं. मामले की जांच अधिकारियों ने शुरू कर दी है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD