वैशाली वाले जिस शख्स की कोरोना से मौ’त हुई थी, उसको लेकर नया खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि वैशाली के राघोपुर निवासी की मौ’त के बाद जब फिर से उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग में ह’ड़कंप मच गय है.

वैशाली वाले मरीज का इलाज एम्स में चल रहा था. जहां टेस्ट के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वैशाली वाले मरीज की मृत्यु के बाद सरकार ने फिर से स्वाब की जांच की जिम्मेदारी आरएमआरआई को सौंपी. लेकिन जब दूसरी रिपोर्ट आई तो वो निगेटिव होने की बात कही जा रही है.

दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एस्सपर्ट की राय ले रहे हैं कि आखिर मरीज के मरने से पहले और मरने के बाद रिपोर्ट में इतना अंतर क्यों हैं. आपको बता दें कि वैशाली वाले मरीज के क्लोज कॉन्टेक्ट में रहे उसकी पत्नी और भाइयों की रिपोर्ट भी निगेटिव ही आई थी. क्या मरीज की मौत कोरोना से हुई या कोई अन्य कारण से मौत हुई इसका खुलासा विशेषज्ञों की राय मिलने के बाद किया जा सकता है.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD