मुजफ्फरपुर : बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार से 26 लाख लूटकांड में विशेष टीम ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक मोबाइल, एक किलो चरस और एक बाइक जब्त की गई है। आरोपित की पहचान औराई के धारूपट्टी निवासी अर्जुन सहनी के रूप में हुई है। यह जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। अर्जुन को पुलिस कब से तलाश कर रही थी। लेकिन, वह फरार था। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वह अहियापुर के बखरी चौक के समीप है। सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुनील रजक के साथ टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ औराई में भी आ‌र्म्स और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हैं। अर्जुन ने ही अपने गिरोह के गुर्गो के साथ मिलकर पूरी घटना की साजिश रची थी। बता दें कि गत साल अगस्त में अहियापुर के राघोपुर चौक पर विधायक के कर्मचारी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर 26 लाख रुपये की लूट हुई थी।

कटरा से दो बदमाश गिरफ्तार : एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान कटरा थाना के राजाडीह उन्चास मोड़ के समीप से बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने दबोचा। तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो खोखे और दो मोबाइल बरामद हुए। बदमाशों की पहचान कटरा धनौर के संदीप महतो और समी रंजन के रूप में हुई है। दोनों की बिना नंबर की बाइक को भी जब्त किया गया। एसएसपी ने कहा कि दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD