डेंगू (Dengue) का प्रकोप अब जिले के साथ आस-पास के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में डॉक्टर व मेडिकल छात्र (Medical Students) भी आने लगे हैं। गुरुवार को एक डॉक्टर (Doctor) में डेंगू की पुष्टि हुई, जबकि एसकेएमसीएच (SKMCH) के दो मेडिकल छात्रों में भी इससे मिलता लक्षण (Symptoms) पाया गया है। एसकेएमसीएच में गुरुवार को अहियापुर के अभय कुमार (17), लक्ष्मण साह (40), अर्जुन कुमार (30), मनीष कुमार (23) एवं बबन साह (60) समेत मीनापुर व बोचहां से डेंगू के 13 संदिग्ध मरीज (Suspected patient) इलाज के लिए पहुंचे। इसमें चार को भर्ती किया गया।

 

वहीं, माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Microbiology Department) से मिली जानकारी के अनुसार, जांच में छह नए मरीज की पुष्टि हुई है। इससे डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 186 पर पहुंच गई है। यह रिपोर्ट मंगलवार की है। जबकि बुधवार को दो दर्जन से अधिक संदिग्ध मरीजों से लिए गए ब्लड सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआइ, पटना भेजा गया है। क्योंकि वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए कीट अनुपलब्ध था। हालांकि गुरुवार की देर शाम कीट की आपूर्ति होने की बात कही गई।

वहीं, माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Microbiology Department) से मिली जानकारी के अनुसार, जांच में छह नए मरीज की पुष्टि हुई है। इससे डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 186 पर पहुंच गई है। यह रिपोर्ट मंगलवार की है। जबकि बुधवार को दो दर्जन से अधिक संदिग्ध मरीजों से लिए गए ब्लड सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआइ, पटना भेजा गया है। क्योंकि वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए कीट अनुपलब्ध था। हालांकि गुरुवार की देर शाम कीट की आपूर्ति होने की बात कही गई।

इन मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

एसकेएमसीएच के वायरोलॉजी विभाग में जांच रिपोर्ट के तहत डॉ. राज लक्ष्मी, पुरानी बाजार के अंजली कुमारी, गोबरसही के अनिल कुमार, पारु चिंतावनपुर के गजेंद्र कुमार, मुशहरी रोहुआ के सुमन देवी के साथ डॉक्टर कालोनी के नीरज कुमार में डेंगू की पुष्टि जांच रिपोर्ट से हुई है।

मालूम हो कि एसकेएमसीएच के साथ ही निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ.सतीश कुमार ने बताया कि बीमारी से बचाव के लिए लगातार फॉगिंग की जा रही है। इन मरीजों की जांच व इलाज की मुफ्त व्यवस्था उपलब्ध है।

Input : Dainik Jagran

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD