जलजमाव और गंदगी को लेकर शहर में आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज रविवार को एसयूसीआई के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. मोती झील के व्यवसायियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. नगर निगम की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क जाम किया.

प्रदर्शनकारियों ने कल्याणी से मोतीझील जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोतीझील में जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि यहां के व्यवसायियों को दिक्कत ना हो. जलजमाव के कारण उन लोगों का बिजनेस पूरी तरह चौपट हो गया है.

biology-by-tarun-sir

गौरतलब है कि इस साल मॉनसून में हुई बारिश से बाजार में कई कई दिनों तक जलजमाव की स्थिति बनी रही. इससे शहर की स्थिति नारकीय हो गई. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया. इसकी वजह से दुकानदारी पर बुरा असर पड़ा. इसी के विरोध में आज दुकानदरों व व्यवसायियों ने अपना गुस्सा उतारा.

Source: Live Cities

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *