कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके लिए हर स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रशासन की संयुक्त टीम मास्क अभियान चला रही है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों व हॉस्टल में आइसोलेशन सेंटर के लिए 1800 बेडों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पडऩे पर दो घंटे के अंदर सभी बेडों को तैयार कर लगा दिया जाएगा। वैसे अभी आइसोलेशन सेंटर में मात्र चार मरीज भर्ती हंै।

आज जंक्शन पर निरीक्षण कर विशेष प्लान तैयार करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : कोरोना के बढ़ते मामले देखकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है। इसमें महाराष्ट्र से आने वाले एक भी यात्री कोरोना जांच से नहीं बच पाए। इसकी तैयारी की जा रही है। जंक्शन पर रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने को कहा गया। साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की भी अधिक से अधिक जांच की जाए। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को जंक्शन का निरीक्षण करेगी। इसमें रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र, गुजरात व दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD