देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ग्राफ ने 1 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया में दूसरा पायदान पर खड़ा है. इसी तरह रिकवरी के मामले में भी भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन संकट अभी भी बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 25,152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हजार 599 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 95 लाख 50 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 45 हजार 136 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,71,868 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,994 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,88,767 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 75 और मरीजों की मौत हो जाने से महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,574 हो गई है. इस दौराना 4,467 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,78,722 हो गई है. इस समय राज्य में 60,352 मरीज उपचाराधीन हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1181 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और ग्वालियर, बालाघाट, धार एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोविड-19 के 1076 नए मामले सामने आए

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1076 नए मामले सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,029 हो गई, वहीं राज्य में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई हैं. इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई. राज्य में अब तक जयपुर में 486, जोधपुर में 278, अजमेर में 212, बीकानेर में 165, कोटा में 161, भरतपुर में 118, उदयपुर में 108 और पाली में 105 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 1,075 नए केस आए सामने

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,075 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,33,263 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से और नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक महामारी से 4,220 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1,155 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

Source : News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD