बिहार में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लग गया है. 5 मई से 15 मई तक चलने वाले संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. राजधानी पटना में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस बल सड़क पर निकले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.

ऐसे में लॉकडाउन के दौरान अगर किसी व्यक्ति को किसी जरूरी कार्य से कहीं जाना हो तो उन्हें ई-पास लेना आवश्यक होगा. विशेष कार्य हेतु निजी वाहनों के परिचालन की अनुमति जिला प्रशासन ई-पास के माध्यम से देगा.

ऐसे मिलेगा ई-पास

इसके लिए serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

इस वेबसाइट पर जाकर दिए गए फॉर्म को सावधानी से पढ़ें.

उसके बाद आवेदक को सभी वांछित आवश्यक सूचनाएं देनी होंगी.

आवेदन का पूर्वावलोकन (प्रीव्यू) देख लें.

जो कागजात मांगे गए हैं, उनको अटैच कर दें.

फिर आवेदन को समर्पित कर दें.

जिला प्रशासन द्वारा आवेदन स्वीकृत होने के बाद ई-पास जारी होगा.

इसकी सूचना ईमेल व मोबाइल नंबर के माध्यम से लिंक भेज कर दी जाएगी.

लिंक को क्लिक कर अपना ई-पास प्राप्त कर सकते हैं.

प्रिंट निकाल कर अपने साथ रखें, मांगने पर उसे दिखाएं.

यानी ई-पास के लिए ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है

ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन ई-पास आपके पास.

बता दें कि बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर लिखा, ‘कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है. इसके बाद लॉकडाउन की गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है.

Source : Zee Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD