कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। नीतीश कुमार का यह फैसला सहयोगी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का रास नहीं आया है। उसके बाद से दोनों दलों के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। नीतीश के नाइट कर्फ्यू के फैसले का जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बचाव किया है।

.

ललन सिंह ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू कोरोना से बचाव के लिए शुरुआती कदम है। अगर सीएम को लगेगा कि लॉकडाउन की जरूरत है तो वह लगाएंगे। नीतीश कुमार के खास रहे ललन सिंह ने कहा कि सीएम लगातार प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। परिस्थिति के हिसाब से क्या जरूरी है, वह सही समय पर फैसला लेंगे।

उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग गैरजरूरी बातें कर पब्लिसिटी पाना चाहते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। वह प्रदेश में दो दिनों के लिए वीकेंड लॉकडाउन चाहते हैं। संजय जायसवाल ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी थी।

Input: NBT

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD