पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है.कोरोना के बीच ही भारत में अम्फान ने भी दस्तक दी और इसने अपने चपेटे में लेकर कइयों की जिंदगी छीन ली. अब जब अम्फान का कोहराम थमा है. तो टिड्डियों की झुण्ड बड़ी मुसीबत बन गई है.

भारत के कई राज्यों में कोहराम मचाने के बाद अब टिड्डियों का समूह बिहार पहुंचने वाला है. जी हां , दरअसल टिड्डियों के एक समूह को उत्तेर प्रदेश के मिर्जापुर में देखा गया है. जिसके बाद बिहार सरकार ने बिहार के कई जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बिहार सरकार मगध प्रमंडल के जिलों के साथ-साथ रोहतास और कैमूर जिला के अधिकारियों और किसानों को भी अलर्ट कर दिया है. साथ ही सरकार के मुताबिक टिड्डियों के झुण्ड से फसल को बर्बाद होने से बचाने की तैयारी चल रही है.

बिहार में टिड्डियों की एंट्री, सरकार ने किया अलर्ट

बता दें जिस गति से टिड्डियों का झुण्ड भारत के तमाम राज्यों में प्रवेश कर रहा है ऐसे में बिहार के भी तमाम जिलों पर संकट के बादल मंडराने लगे है. यही नहीं टिड्डियों को अगर नष्ट भी करते है, फिर भी इसका खतरा कम होने वाला नहीं है. दरअसल, टिड्डियों का समूह फसल को बहुत तेजी से बर्बाद कर देती है और इसकी संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती है. आपको बता दें एक बार में ये टिड्डियां 150 से 200 अंडे देती है और यह 30 दिन में ही वयस्क हो जाती है. आप इससे अंदाजा लगा सकते है की टिड्डियों की संख्या में कितनी तेजी से वृद्धि होती है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD