बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में तेजी से गिरावट हो रही है और राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 75 हजार 89 तक पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में प्रदेश में 6 हजार 894 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसमें संक्रमण पटना में कुल 1103 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि सुपौल में 240, पूर्वी चंपारण में 297, समस्तीपुर में 331, सारण में 228, गया में 381, बेगूसराय में 270, अररिया में 236, सहरसा में 194, कटिहार में 205, वैशाली 180, किशनगंज 178, गोपालगंज में मिले हैं 188 मरीज.

वहीं सबसे अच्छी बात ये है कि बिहार के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 87.89 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राज्य सरकार अब भी प्रयास में है कि सैम्पल जांच रोजाना 1 लाख से ज्यादा हो और 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 20 हजार 271 सैम्पल्स की जांच हुई है. पटना में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 हज़ार 218 तक पहुंच चुकी है. जो कि काफी बेहतर संकेत है. सबसे चिंता की बात है कि राज्य में मौत के आंकड़ों में गिरावट के बदले वृद्धि हो रही है और विगत 24 घंटे में राज्य में 89 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है.

इधर, राज्य सरकार शहर से लेकर गांव तक में जागरूकता अभियान चलाने में लगातार जुटी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना जांच करवा सकें. सही वक्त पर कोरोना का इलाज करवा सकें. इसको लेकर टोल फ्री नंबर और टेली मेडिसिन सेवा के जरिये भी मरीजों की काउंसिलिंग के अलावा इलाज 24 घंटे किया जा रहा है.

Input: News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD