भीड़ के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को शहर की मछली मंडियों को बंद कराया गया। पुलिस टीम ने अखाड़ाघाट व लक्ष्मी चौक के पास लगने वाली मछली मंडी को सख्ती के साथ हटाया। अखाड़ाघाट में सुबह 11 बजे तक जमी रहने वाली मछली मंडी सुबह नौ बजे ही खाली हो गई। सिकंदरपुर ओपी पुलिस की सख्ती के बाद लोग अपनी-अपनी दुकान समेट कर चलते बने। वहीं, शाम में ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने लक्ष्मी चौक के पास से मंडी को हटाया।

पुलिस की कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा। भीड़ हटने से लोगों की चिंताएं दूर हो गईं। मछली मंडियों के बाद अत्यधिक भीड़ जुटने से स्थानीय लोग व रास्ते से गुजरने वाले लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से चिंतित थे। मछली मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं।

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD