बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक की. इस दौरान सरकार ने कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन को लेकर अहम फैसले लिए हैं. इस दौरान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर कई बड़े निर्णय भी लिए हैं.

सरकार द्वारा लिए बड़े फैसले:

  • राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर 4165 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा.
  • राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर 1000 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.
  • 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं को फ्री में लगेगा टीका.
    सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाया जाएगा टीका.
  • निजी हॉस्पिटल में भुगतान के आधार पर लगेगा टीका लगेगा.
    कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन के उत्पादन पर छूट.
    उद्योग विभाग देगा ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले को सब्सिडी.
    ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2001 की स्वीकृति दे दी गई है.
  • मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से लेकर जिला हॉस्पिटल तक बहाल होंगे.
  • राज्य में डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल होंगे.
  • राज्य में 1000 डॉक्टर की बहाली पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
    सूबे के 9 बड़े हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन से मरीजो को दी जाएगी ऑक्सीजन.
  • 9 चिकित्सा महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल और आईजीआईएमएस में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट.
  • लिक्विड ऑक्सीजन को लेकर कोलकाता की एक निजी कंपनी के साथ करार हुआ है. इसमें 90 करोड़ पचास लाख 14 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

सरकारी कर्मचारियों के लिए भी उठाए जरूरी कदम

इस बैठक में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों लेकर भी बड़ा फैसला किया है. सरकार कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देगी. पहले ये पेंशन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही मिलती थी.

Input: Zee Media

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD