नवरात्रि के दौरान आप घर बैठे माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन कर सकते हैं। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिससे आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आरती, प्रसाद डिलीवरी और ऑनलाइन डोनेशन की भी सुविधा है। बैंक ने इस ऐप को myprayer नाम दिया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बीच टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसने अपने यात्री वाहनों के वित्तपोषण के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने इस गठजोड़ के तहत वाहनों के वित्तपोषण के लिये दो योजनाएं पेश की हैं। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि त्योहारी सत्र में बिक्री को बढ़ाने तथा उत्पादों की पहुंच आसान बनाने के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर दो नयी योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ पेश की गई हैं।

Input: Navbharat Times

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD