हरियाणा के गुरुग्राम को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर माना गया है, जबकि पटना सातवें नंबर पर है. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली वैश्विक स्वयंसेवी संस्था ग्रीनपीस ने इस सर्वेक्षण के नतीजे मंगलवार को जारी किये. दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सात भारत के हैं. टॉप पांच शहरों में पाकिस्तान का फैसलाबाद भी शामिल है. टॉप 10 में भारत के सात, पाकिस्तान के दो और चीन का एक शहर शामिल है.

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण से हर वर्ष 70 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जिनमें छह लाख बच्चे भी शामिल हैं.

पूरी दुनिया में करीब 30 करोड़ बच्चे यानी औसतन सात में से एक बच्चा जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. छह अरब से अधिक लोग इतनी प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. कई वर्षों तक प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण कैंसर, हृदय और श्वास की बीमारी से पीड़ित रहने के कारण दुनिया में हर घंटे 800 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

 

50 प्रदूषित शहरों में आधे भारत के, बिहार के तीन शहर – 800 लोग हर घंटे गंवा रहे है अपनी जान

 

रैंक शहर स्तर

1. गुरुग्राम 135.8

2. गाजियाबाद 135.2

4. फरीदाबाद 129.1

5. भिवाडी 125.4

6. नोएडा 123.6

7. पटना 119.7

9. लखनऊ 115.7

11. दिल्ली 113.5

13. मुजफ्फरपुर 110.3

14. वाराणसी 105.3

18. गया 96.6

21. कानपुर 88.2

23. कोलकाता 85.4

29 अहमदाबाद 76.1

37. जयपुर 67.6

44. आसनसोल 64.4

45. हावड़ा 64.2

प्रदूषित देशों में भारत तीसरे बांग्लादेश पहले स्थान पर

1. बांग्लादेश 97.1

2. पाकिस्तान 74.3

3. भारत 72.5

आइसलैंड सबसे स्वच्छ देश ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर

1. आइसलैंड 5.0

2. फिनलैंड 6.6

3. ऑस्ट्रेलिया 6.8

Input : Prabhat Khabar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.