बिहार में एक आईएएस अधिकारी ने छोटी सी पहल से सबको अपना मुरीद बना लिया. मामला पूर्णिया का है जहां डीएम साहब ने दरियादिली दिखाते हुए न सिर्फ अपने दफ्तरी को आगे किया बल्कि उससे कार्यक्रम का उदघाटन भी करवाया.

दरअसल पूर्णिया कलेक्ट्रिएट कैम्पस में एसबीआई के एटीएम का उदघाटन करना था. इस कार्यक्रम के लिए एसबीआई ने डीएम को बतौर उदघाटनकर्ता बुलाया था. डीएम कार्यक्रम में आए भी लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसे देख सब भौंचक्क रह गए. एटीएम उदघाटन के मौके पर जब फीता काटने की बारी आई तो डीएम प्रदीप कुमार झा ने अपने आदेशपाल अशोक कुमार साह को आगे बुलाया और उनको फीता काट कर उदघाटन करने को कहा.

डीएम के इस फैसले तो शुरू में अशोक भी हैरान रह गए लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने साहब के आदेश का पालन करते हुए एटीएम का उदघाटन किया. इस मौके पर डीएम के साथ एसबीआई के जोनल डीजीएम और जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे.

Digita Media, Social Media, Advertisement, Bihar, Muzaffarpur

डीएम के इस पहल की जहां चारो ओर चर्चा हो रही है वहीं अपने अधिकारी के सामने एटीएम का उदघाटन करने के बाद आदेशपाल अशोक कुमार भी काफी खुश थे.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.