गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के ठेकेदार बेटे तरुण कुमार नीरज पर ग्रामीण कार्य विभाग ने कृपा बरसाई है। तय समय में पुल और एप्रोच पथ का निर्माण पूरा नहीं करने पर विभागीय अफसरों ने विधायक पुत्र की ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए 2020 और 2021 में प्रस्ताव पटना भेजा। लेकिन विभाग ने कार्रवाई करने की बजाय उनकी कंपनी को एक साल का मौका दे दिया।

पुल और रोड का तो अब तक पता नहीं लेकिन 5 साल में दो बार विधायक ने शिलान्यास कर दिया। मामला इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर से गोनरचक सड़क पर पुल और इसके दोनों ओर एप्रोच पथ के निर्माण का है। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने 11 अप्रैल 2016 को टेंडर निकाला था। टेंडर विधायक गोपाल मंडल के बेटे तरुण कुमार नीरज को मिला।

3 करोड़ 32 लाख से 54 मीटर लंबा पुल और उसके दोनों ओर 280 मीटर लंबा एप्रोच पथ का काम 10 अप्रैल 2017 तक पूरा करना था। यह काम अब तक अधूरा है। नतीजा, पुल बनने से लाभान्वित होने वाली करीब 3000 की आबादी को कोई फायदा नहीं मिला।

2 बार उद्घाटन के बाद अब विधायक बोले-पानी हटते ही शुरू होगा निर्माण

विधायक गोपाल मंडल ने पुल निर्माण के लिए दो बार शिलान्यास किया। पहली बार मई 2016 में शिलान्यास किया। इसके बाद विभाग ने जब ठेका एजेंसी का समय बढ़ाया तो फिर से विधायक ने इसी पुल का दोबारा 19 मई 2021 को शिलान्यास कर दिया। मामले में जब विधायक से संपर्क किया गया तो फोन विधायक के पीए मुन्ना जायसवाल ने उठाया। जायसवाल ने कहा, मैं जो बोल रहा हूं, वही विधायक का बयान है। पुल निर्माण की जगह पर पानी जमा है। पानी निकलवाने के बाद काम होगा।

दो बार भेजा ब्लैकलिस्ट का प्रस्ताव

मैंने 2019 में पदभार संभाला है। पहले क्या हुआ, मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अधूरा काम देखा इसके बाद 2020 और 2021 में ठेका एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा। हालांकि ठेकेदार ने पटना मुख्यालय में अपनी बात रखी और एक साल की अवधि बढ़वा ली। – रामाशीष प्रसाद, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट

Input: prabhat khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *