कोरोना महामारी में बिहार में बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित हुए हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 308 बच्चे कोरोना काल में अनाथ हुए हैं। इसके अलावा 1326 बच्चों ने माता या पिता को खोया है। यह खुलासा महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से हुआ है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में रजिस्टर्ड आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 1634 बच्चे कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

अप्रैल 2020 से लेकर 5 जून 2021 तक का यह आंकड़ा है। देशभर में 3621 बच्चे अनाथ हुए हैं। ऐसे बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत उनको समायोजित करके बच्चों की शिक्षा को जारी रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पीएम केयर्स बाल योजना की घोषणा भी की गई है। बिहार सरकार ने भी कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए सहायता की घोषणा की है। बाल सहायता योजना के तहत ऐसे बच्चों को 1500 रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी के बाद बिहार का नंबर

देश के अलग-अलग राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक बिहार में बच्चे अनाथ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 706, राजस्थान में 671 और उत्तर प्रदेश में 383 बच्चे अनाथ हुए हैं। महाराष्ट्र जहां सबसे अधिक कोरोना के केस मिले हैं, वहां 217 बच्चे ही अनाथ हुए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 1311, राजस्थान में 1801 और उत्तर प्रदेश में 2784 बच्चों ने अपने माता या पिता को खोया है। देशभर के आंकड़ों की बात करें तो 3621 बच्चे अनाथ हुए हैं, 26176 बच्चों ने अपने माता या पिता को खोया है तथा 274 बच्चे परित्यक्त किए गए हैं।

दूसरी लहर में देश में 645 बच्चे अनाथ, बिहार में एक भी नहीं
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देशभर में 45 बच्चे अनाथ हुए हैं, लेकिन बिहार में एक भी नहीं हुआ। बिहार सरकार की ओर से अप्रैल 2021 से लेकर मई 2021 तक भेजे गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं हुआ है।

Input: dainik bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *