श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर(jammu kashmir) में तीसरे दिन भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बुधवार को राज्य के अवंतीपोरा के शरसाली खुरे ( Sharsali Khrew area of Awantipora) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सेना ने तीन आतंकियों को घेर लिया है.कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया.

कश्मीर के अवंतीपोरा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

इससे पहले उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

वहीं जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में आतंकियों ने गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था. मंगलवार को मिली मुताबिक इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD