दीवाली के बाद अब साल के दूसरे बड़े त्योहार छठ की शुरुआत होने जा रही है. तिथि के हिसाब से इस बार छठ पूजा 10 नवंबर को है लेकिन इसकी शुरुआत कल से ही हो जाएगी. दरअसल चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार को नहाय-खाय के साथ शुरू किया जाता है. इस बार की छठ पूजा कल यानी 08 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगी.

इस दिन से घर में सात्विक भोजन बनने लगेगा और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. पूजा के इन दिनों में घरों में प्याज लहसुन भी नहीं बनाया जाता है. नहाने के बाद भी भोजन बनाने और खाने का कार्यक्रम चलेगा. जानते हैं पूजा से संबंधित अन्य अहम जानकारियां.

दिवाली के 6 दिन बाद होता है यह पर्व 

हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को यानी छठी को छठ पूजा की जाती है. भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मईया की पूजा को समर्पित ये त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का मुख्य त्योहार है.

इस पूजा का बहुत महत्व है. श्रद्धालु संतान पाने के लिए, संतान के सुख के लिए, बीमारियों से बचने के लिए और लंबी उम्र के लिए ये पूजा और व्रत करते हैं. नहाय खाय के बाद अगले दिन खरना होगा और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन प्रात: अर्घ्य के बाद पूजा पूरी हो जाएगी.

पूजा से संबंधित विशेष जानकारियां 

इस पूजा में सूर्य देव की उपासना की जाती है इसलिए इस दौरान सूर्योदय और सूर्यास्त का विशेष महत्व है. इन दिनों सूर्योदय सुबह 6.40 पर और सूर्यास्त शाम को 5.30 पर होगा. इस समय का विशेष ध्यान रखें और इसी के हिसाब से जल देने जाएं. मौसम बदल रहा है इसलिए सूरज जल्दी ढलता है इसलिए समय से संध्या अर्घ्य के लिए निकलें.

Source : ABP News

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *