उत्तर बिहार में सैंपलों की जांच बढ़ते ही तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। 10 दिनों में मुजफ्फरपुर में 1316 नये केस सामने आ चुके हैं, जो पिछले दस दिनों से करीब तीन सौ अधिक हैं।

उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तीन से सात सौ तक इजाफा हुआ है। कोरोना की बढ़ती चेन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन रही है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच पॉजिटिव मरीजों की मौत में आंकड़े भी इजाफा हुआ है। मुजफ्फरपुर में अबतक 33 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर बिहार के तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल में सोमवार तक 21300 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 4434 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

मुजफ्फरपुर में बढ़ रहे मरीज

  • 8 अगस्त: 138
  • 9 अगस्त: 107
  • 10 अगस्त: 139
  • 11 अगस्त: 133
  • 12 अगस्त: 89
  • 13 अगस्त: 120
  • 14 अगस्त: 156
  • 16 अगस्त: 137
  • 17 अगस्त: 119

बिना लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे

एसीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया जिले में अधिक से अधिक से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। इसलिए अधिक केस दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों बिना लक्षण वाले मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। एसीएमओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में केस घट रहे हैं।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD