गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर – ग्रेड–II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2020 ( आईबी एसीआईओ भर्ती 2020 ) का नोटिफिकेशन जारी किया है। एसीआईओ की 2000 वैकेंसी निकली है। इनमें 989 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 113 ईडब्लयूएस, 417 ओबीसी, 360 एससी, 121 एसटी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in , www.ncs.gov.in पर जाकर या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 है।
शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 600 रुपये
एससी, एसटी  – 500 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।

आवेदन 
– उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो।
स्टेप – 1 – पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें। ऐसा करने पर आपके ईमेल  पर लॉगइन डिटेल्स व पासवर्ड भेज दिए जाएंगे।
स्टेप – 2 – फिर से लॉग इन करें और पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डालें। फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। एग्जाम फीस का भुगतान करें।
एक बार आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन वापस नहीं ली जा सकेगी न ही फीस वापस होगी।

Input: Live Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD