पाटलिपुत्र व पहलेजाघाट स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। आधा दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई के रूट बदले हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र व पहलेजाघाट में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए 11 से 16 जनवरी तक प्री-एनआई-एनआई कार्य हाेगा। इस कारण इस रेलखंड की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है।

रद्द ट्रेनें : 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र व 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 11 से 16 जनवरी; 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर 11 से 16; 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर 12 से 17; 15549 जयनगर-पटना व 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी 11 से 14 जनवरी।

पुनर्निर्धारित ट्रेनें : 13 जनवरी को 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल 10 की जगह दाेपहर 12 बजे खुलेगी। 11, 14 व 16 जनवरी को 00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल 10 की जगह 12 बजे खुलेगी।

नियंत्रित की गईं ट्रेनें : 16 जनवरी को 5549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पहलेजाघाट के बीच 60 मिनट नियंत्रित हाेगी। 15-16 जनवरी को 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस हाजीपुर-पहलेजाघाट के बीच 40 मिनट नियंत्रित हाेगी।

आंशिक बदलाव : 11 से 16 जनवरी तक 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी का आंशिक समापन हाजीपुर में हाेगा। 11 से 16 तक 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी पाटलिपुत्र के बदले हाजीपुर से ही नरकटियागंज जाएगी।

Source : Dainik Bhaskar

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *