MUZAFFARPUR
बैरिया स्टैंड गैं’गवार में चुन्नू ठाकुर, अनिल चाैबे, श्रीनारायण सिंह समेत पांच के नाम का इश्तेहार
बैरिया बस स्टैंड गैं’गवार में कुंदन सिंह ह’त्याकांड में अहियापुर थाने की पु’लिस ने कु’ख्यात चुन्नू ठाकुर, मुखिया अनिल चाैबे, श्रीनारायण सिंह, बस मालिक कैलाश मिश्र अाैर प्रकाश सिंह उर्फ बाद के नाम का इश्तेहार जारी करवाया। पु’लिस ने शनिवार काे काेर्ट से इश्तेहार हासिल कर ली है। सभी आ’रोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाने के एक माह बाद कुर्की वारंट लिया जाएगा। बीते एक फरवरी काे ह’त्या के बाद अब तक आ’रोपितों पर कार्रवाई नहीं हाेने से अाहत कुंदन सिंह की पत्नी अचला सिंह ने दाे बार डीजीपी से मिलकर गुहार लगाई थी। उन्हाेंने शिकायत की थी कि केस मैनेज करने के लिए आ’रोपितों के द्वारा ध’मकी दी जा रही है। इस कांड में कई अन्य लाेगाें काे भी पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी। इस कांड में नामजद आरोपितों की गिर’फ्तारी में विफल पुलिस ने सीजेएम काेर्ट में इश्तेहार का अावेदन दिया था। बीते 12 मार्च काे पुलिस ने सभी आ’रोपितों के नाम वा’रंट लिया था। इस घटना के बाद बैरिया बस स्टैंड में एक खास गुट का वर्चस्व स्थापित हाे चुका है। दिल्ली जाने वाली बस के इंचार्जशिप काे लेकर अभी टसल जारी है।
इस कांड में कई अन्य लाेगाें काे भी पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी। इस कांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में विफल पुलिस ने सीजेएम काेर्ट में इश्तेहार का अावेदन दिया था। बीते 12 मार्च काे पुलिस ने सभी आरोपितों के नाम वारंट लिया था। इस घटना के बाद बैरिया बस स्टैंड में एक खास गुट का वर्चस्व स्थापित हाे चुका है। दिल्ली जाने वाली बस के इंचार्जशिप काे लेकर अभी टसल जारी है।
बता दें कि वर्चस्व काे लेकर अपराधियाें ने बीते एक फरवरी काे बैरिया में गाेली बारी की थी। इसमें कुंदन सिंह के पेट व सीना में कई गाेली लगी थी। एसकेएमसीएच में उसकी माैत हाे गई थी। पत्नी के बयान पर पुलिस ने एफअाईअार दर्ज कर छानबीन कर रही है।
चुन्नू ठाकुर के घर पर पुलिस ने छापेमारी
काजी मोहम्मदपुर थानेदार माे. शुजाउद्दीन ने बीएमपी जवानाें के साथ शनिवार काे चुन्नू ठाकुर के घर पर छापेमारी की। उसके घर में ताला लगा है। कुंदन सिंह हत्या कांड के बाद से ही फरार चुन्नू ठाकुर का नाम हरियाणा में हुए सरैया के अमित सिंह, मोतिहारी में मिंटू सिंह हत्या समेत कई अन्य कांडाें में अा चुका है। भगवानपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी से 11 कराेड़ रुपए के साेना लूट कांड में भी उसके ही गुर्गे आशिकी की गिरफ्तारी हुई है। उसने कई कांडाें में चुन्नू ठाकुर की संलिप्तता का स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है।
Input : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक