BIHAR
बिहार में 11 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, रंजीत रंजन का दावा: महागठबंधन में आएंगे पप्पू
बिहार में कांग्रेस 11 सीटों पर ही लड़ेगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि जब सीटें 11 है तो ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट भेजने का अर्थ नहीं है। पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांगेस मुख्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी […]
बिहार में कांग्रेस 11 सीटों पर ही लड़ेगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि जब सीटें 11 है तो ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट भेजने का अर्थ नहीं है। पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांगेस मुख्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी को उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए अधिकृत किया गया।
उधर, सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि उनके पति व मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल किया जाए। उन्होंने दावा किया कि वे (पप्पू यादव) जहां से भी खड़े होंगे, वहां से जीतेंगे। ट्वीट कर उन्होंने आशा जताई कि पप्पू यादव जल्दी ही महागठबंधन के हिस्सा होंगे।
Congress's Ranjeet Ranjan in Patna: Mahagathbandhan in Bihar will announce its list of candidates on 17th March. I think Pappu Yadav will become a part of the gathbandhan. pic.twitter.com/1lGrYVYGc2
— ANI (@ANI) March 15, 2019
प्रत्याशियों के चयन के लिए राहुल अधिकृत
इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के अंतिम चयन के लिए पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी को अधिकृत किया गया। सीटों पर दावेदारी को लेकर चर्चा भी हुई। बैठक में समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करने के लिए भी राहुल गांधी को अधिकृत किया गया।
चुनाव तक प्रखंडों में कैंप करेंगे बड़े नेता
बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार अब कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा चुनाव तक किसी एक प्रखंड में कैंप करेंगे। पार्टी के राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नेताओं से कहा कि वे अपनी इच्छा से किसी एक प्रखंड का चयन कर लें। लोकसभा चुनाव तक वहां रह कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएं। उन्होंने भावी उम्मीदवारों को आगाह किया कि नामांकन का पर्चा सावधानी से भरें।
सदानंद सिंह बोले: मजबूत हुई कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि 2014 की तुलना में इस समय कांग्रेस की स्थिति राज्य में मजबूत हुई है। इसका श्रेय शक्ति सिंह गोहिल, वीरेंद्र सिंह राठौर और राजेश लिलौटिया को भी जाता है।
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
एक अन्य प्रस्ताव के जरिए पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा गया कि पूरा देश शहीदों के शौर्य को नमन करता है।
ये प्रस्ताव भी रहे महत्वपूर्ण
बैठक में तीन फरवरी की गांधी मैदान की रैली की कामयाबी के लिए आम लोगों, नेताओं-कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने पर पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने वाले आश्वासन के लिए भी राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा मीरा कुमार, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. जावेद, रंजीत रंजन, प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ. शकील अहमद खान के अलावा मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran
BIHAR
बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।
जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।
BIHAR
नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।
जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।
BIHAR
पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

पटना रेल जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित राजेश कुमार रंजन को सहरसा से गिरफ्तार किया। दरअसल सोमवार की रात कॉल कर धमकी दी गई थी कि पटना रेल जंक्शन को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और उसने आरोपी राजेश रंजन को सहरसा से गिरफ़्तार कर लिया। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
SP रेल बिहार मृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्टेशन पर सर्च जारी है, वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दरअसल राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद से राजेश नाराज था और उसने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था। आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि राजेश रंजन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी दीपशंकर को फंसाने के लिए तीन अलग अलग नंबरों से पटना जंक्शन के कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया। पत्नी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की वजह से वह गुस्से में था। उसने बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया। राजेश रंजन पहले सीआरपीएफ में था लेकिन वहां से वह भाग गया था जिसके बाद सहरसा के एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR3 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा