Connect with us

JHARKHAND

झारखंड के धनंजय मांझी ने गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने चलाई 1176 किमी स्कूटी

Published

on

ग्वालियर। पत्नी की याद में पहाड़ चीर देने वाले दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता, कुछ उन्हीं की तरह झारखंड के ही मांझी समाज के धनंजय कुमार गर्भवती पत्नी सोनी हेम्बरम को डिलेड (डि.ईएल.ईएड) द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से ग्वालियर के पद्मा कन्या विद्यालय पहुंच गए। धनंजय झारखंड के गोड्डा जिले के गांव गन्टा टोला के रहने वाले हैं।

गोड्डा जिला बांग्लादेश की सीमा से बमुश्किल 150 किलोमीटर दूर है। धनंजय ने करीब 1176 किमी स्कूटी चलाई और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न् पहाड़ी-मैदानी रास्तों को पार करते हुए मप्र के ग्वालियर पहुंचे। दंपती ने ग्वालियर में ठहरने के लिए दीनदयाल नगर में 1500 रुपये में 10 दिन के लिए कमरा किराए पर लिया है। 11 सितंबर को परीक्षाएं संपन्ना होने के बाद यह दंपती वापस स्कूटी से ही झारखंड के लिए रवाना होंगे।

Advertisement

तीन दिन में गोड्डा से पहुंचे ग्वालियर, जेवर गिरवी रख भरवाया पेट्रोल

धनंजय का कहना है कि सोनी छह महीने की गर्भवती है, दिसंबर माह में प्रसव होने की उम्मीद है। परीक्षा देना जरूरी था, लेकिन ट्रेन बंद हैं व किराये के वाहन से आने में करीब 30 हजार रुपये का खर्चा आ रहा था। ऐसे में दोनों ने तय किया कि दोपहिया वाहन से ही यह सफर तय किया जाए। 28 अगस्त को धनंजय व सोनी अपने गांव से निकले और 30 अगस्त को रुकते-रुकते ग्वालियर पहुंच गए। ‘नईदुनिया संवाददाता ने जब सोनी से पूछा कि गर्भावस्था के बावजूद इतनी परेशानी झेलना क्यों चुना? तो सोनी ने अपनी कोख पर हाथ रखा और मुस्कुरा कर कहा ‘इसी के लिए तो सब कर रहे हैं। भाग्यशाली हूं, जो इतना प्यार करने वाला पति मिला।”

Advertisement

<झारखंड के धनंजय मांझी ने गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने चलाई 1176 किमी स्कूटी

बदहाल सड़कों और बिहार की बाढ़ का किया सामना 

धनंजय ने बताया कि दोपहिया से इतना लंबा सफर करने से बहुत लोगों ने मना किया, काफी हद तक वे सही भी थे। रास्ते में तेज बारिश होने पर हम एक पेड़ के नीचे दो घंटे तक खड़े रहे। बिहार के भागलपुर से गुजरते समय बाढ़ का सामना करना पड़ा। विभिन्ना शहर व गांवों की बदहाल सड़कों से गुजरे। गड्ढों के कारण काफी परेशानी हुई। मुजफ्फरपुर में एक रात लॉज में और लखनऊ में एक रात टोल टैक्स बैरियर पर भी रुके।

Advertisement

तीन माह से बेरोजगार, 10 हजार में गिरवी रखे जेवर 

धनंजय कैंटीन में खाना बनाने (बावर्ची) का काम करते थे, बीते तीन माह से बेरोजगार हैं। स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए धनंजय ने अपनी पत्नी के जेवर 10 हजार रुपये में गिरवी रखे हैं, जिसके लिए मासिक 300 रुपये का ब्याज भी चुकाना होगा। धनंजय ने बताया कि एक तरफ के सफर में दोपहिया में पेट्रोल भरवाने में ही 3500 रुपये खर्च हो गए।

Advertisement

खुद 10वीं पास भी नहीं, पत्नी को बनाना चाहते हैं शिक्षक 

धनंजय खुद 10वीं पास भी नहीं हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी को शिक्षक बनाना चाहते हैं। इसीलिए पत्नी फिलहाल डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डि.ईएल.ईएड)  द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही हैं। धनंजय का कहना है कि हर पति-पत्नी की तरह नोंकझोंक व झगड़ा होता है, लेकिन बातचीत करने पर सभी शिकायतें खत्म हो जाती हैं।

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है डीएलएड 

प्राथमिक शिक्षक (पहली से आठवीं तक) बनने के लिए दो वर्षीय डिलेड पाठ्यक्रम पूरा करना जरूरी है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाएं एक सितंबर 11 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं। ग्वालियर में कुल 23 केंद्रों में परीक्षा देने के लिए 10 हजार 680 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

Advertisement

मध्‍य प्रदेश में ग्‍वालियर के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की गायनोलाजिस्‍ट ममता शुक्ला ने कहा कि गड्ढे भरे रास्तों पर सफर करने से तेज झटके लगते हैं, ऐसे में समय पूर्व प्रसूति हो सकती है, अन्य जोखिम भी हो सकते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को दोपहिया पर लंबा सफर करने से बचना चाहिए।

Source : Dainik Jagran

Advertisement

Advertisement

JHARKHAND

दुल्हन को शादी से पहले देखने की मांग पर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

Published

on

By

रांची: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर शादी से पहले दुल्हन को दिखाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

मामला तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पिपराडीह का है। जहाँ शादी के लिए पहले से तय कार्यक्रम के तहत बरात आयी। उन्होंने शादी से पहले दुल्हन को दिखाने की शर्त रख दी। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे की बरसात हो गई। बात तिने पर ही नहीं रुकी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया गया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पिपराडीह निवासी सिकंदर मियां की बेटी 21 वर्षीय रूबी खातून की शादी भादोडीह झुमरीतिलैया निवासी मो रफीक के पुत्र मो सोनी से होनी थी। करीब 12 बजे बरात पिपराडीह पहुंची। युएव्क की तरफ से कुछ लोगों ने दुल्हन को दिखाने की मांग की। जिसके बाद सराती की तरफ से नोकझोंक हुई। जिससे विवाद बढ़ गया। मामला इतना बढ़ा कि 75 कुर्सी, 10 टेबल सहित अन्य सामान सहित एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना में दुल्हन सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

nps-builders

Advertisement
Continue Reading

JHARKHAND

रोक नहीं पाए लालच, मछली लूट में शामिल हुए दरोगा जी; होना पड़ा सस्पेंड

Published

on

सड़क पर हजारों मछलियां बिखरी पड़ी है। लोग मछलियों को लूटने में लगे हैं। कोई मछलियों को बर्तन में डाल रहा है तो कोई पॉलिथिन में डालकर भाग रहा है। किसी ने ढेर सारी मछलियां बोरे में डालने में लगा है। इस बीच वीडियो में एक आवाज आती है। ए भाई! यहां हमारा जान जा रहा है। आपलोग हमारी मछली लूट रहे हैं। ये नजारा है झारखंड के गिरिडीह जिला की। दरअसल, बीते शुक्रवार को गिरिडीह जिला के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन बीच सड़क में पलट गई। दुर्घटना की वजह से उसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई। फिर क्या था? लोग, चालक को बचाने या उसकी मदद करने की बजाय मछली लूटने में लग गए। लोग तो लोग। स्थानीय थाना प्रभारी ने भी नहीं छोड़ा।

मदद करने की बजाय मछलियां लूट ले गए लोग

Advertisement

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह भी है कि थाना प्रभारी पर चालक की मदद करने की बजाय उसकी मछलियां लूट लेने का आरोप लगा है। झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शुक्रवार को गिरिडीह के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस वाले उसकी मदद की बजाय उल्टा गाड़ी को थाने लाकर चालक को प्रताड़ित किया। बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि वैन में लदी 8 क्विंटल मछली भी थाना में पुलिसकर्मियों ने लूटा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गाड़ी छोड़ने के एवज में चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी गई। अपशब्द कहा।

बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्यशैली को लताड़ा

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने जो वीडियो ट्वीट किया उसमें पिकअप वैन का चालक घटना की जानकारी देता नजर आ रहा है। पिकअप वैन के चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी में 10.36 क्विंटल मछली लदी थी। डुमरी के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वैन पलट गई। गाड़ी में लदी करीब ढाई क्विंटल मछली सड़क पर बिखर गई जिसे लोग लूटकर ले गए। स्थानीय थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी को सीधा कर थाने ले जाया गया। चालक का आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मी मछली लूटकर ले जाने लगे। मछलियां कोई कार में लादकर ले गया तो कोई बाइक में। बकौल चालक, मैंने थाना प्रभारी से कहा कि सर मेरी मछलियां ऐसे मत बांटिए नुकसान हो जाएगा तो थाना प्रभारी ने अपशब्द कहते हुए डांटा।

nps-builders

पिकअप वैन चालक ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया

Advertisement

चालक ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने थाने से गाड़ी छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे और आखिरकार काफी मान-मनोव्वल के बाद 6 हजार रुपये से माने। वाहन चालक ने थाना प्रभारी को पैसे ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उसका कहना है कि वो शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। चालक का यह भी आरोप है कि उन्होंने थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा मछलियों को लूटे जाने का वीडियो बनाया था लेकिन मोबाइल फोन छीनकर उसे डिलीट करा दिया गया।

Source : Hindustan

Advertisement

Genius-Classes

Continue Reading

JHARKHAND

झारखंड से हिंदू प्रेमी के साथ भागकर आई मुस्लिम लड़की, सनातन धर्म अपनाकर किया विवाह

Published

on

झारखंड के गोड्डा जिला से अलग अलग धर्मों के लोगों की प्रेम कहानी सामने आई हैं।जानकारी के मुताबिक मेहरमा ठाकुरगगंटी प्रखंड के सीआरडीह गांव की एक मुस्लिम युवती ने मेहरमा कसबा गांव के हिंदू युवक से शादी कर ली है।बताया जा रहा हैं कि लड़की का विवाह दो वर्ष पूर्व कछुआ गांव के मुस्लिम युवक से हो गई थी। लेकिन वह कछुआ गांव के ही एक हिंदू युवक से प्रेम करती थी। स्वजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो लड़की की शादी अपने ही जाति व धर्म के एक युवक से करवा दी।

लेकिन शादी के बाद भी वह अपने पुराने प्रेमी को नही भूल पाई। दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। इधर हिंदू युवक भी अपनी मुस्लिम प्रेमिका के बिना नहीं रह पा रहा था। इसके बाद दोनो दो दिन पूर्व भागकर बिहार आ गए। जहां मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से भागलपुर के पीरपैंती में शादी कर ली। इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बड़ी बात यह है कि एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया हैं।

Advertisement

लड़की का नाम मुस्कान खातून जबकि लड़के का राम कुमार बताया जा रहा हैं। लड़की ने कहा हैं कि वह सनातन धर्म अपनाकर बेहद खुश हैं। अब वह इसी धर्म को मानेगी और अपने पति के साथ रहेगी लेकिन लड़की के घर वाले इस बात से खफा हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर लड़के ने कहा कि उसके परिवार वालें इस शादी को अपना रहे हैं। हम दोनो इस शादी से बहुत खुश है।

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

nps-builders

Genius-Classes

Advertisement
Continue Reading
BIHAR4 hours ago

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, 29 जिले लू की चपेट में

SPORTS2 days ago

WTC का फाइनल आज, ओवल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया

BIHAR2 days ago

‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

INDIA4 days ago

ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

MUZAFFARPUR4 days ago

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

MUZAFFARPUR5 days ago

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

INDIA5 days ago

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी

BIHAR1 week ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR1 week ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL1 week ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

BOLLYWOOD2 weeks ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA3 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR1 week ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL3 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES3 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

BIHAR2 weeks ago

कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चों का बाप, जानिए क्या हुआ जब खुला राज

EDUCATION4 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending