Connect with us

BIHAR

जीवन में गिरने, उठने और आगे बढ़ने की याद दिलाती है ‘एटलस साइकिल’, Always Miss You

Published

on

मुजफ्फरपुर। कोरोना और उसके बाद लॉकडाउन ने कई जख्म दिए। हो सकता है समय के साथ उनमें कुछ भर भी जाए। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हमें साथ लेकर जीना होगा। विश्व साइकिल दिवस के दिन एटलस साइकिल का उत्पादन पूरी तरह से बंद होना कुछ ऐसा ही है। इससे श्रमिकों की बेरोजगारी एक पहलू है। किंतु, एटलस साइकिल से लाखों लोगों की यादें जुड़ी हैं। कई लोगों ने अपना संघर्ष इसके साथ किया। कई बच्चाों को तभी अकेले घर से बाहर जाने की अनुमति मिली, जब उसने साइकिल चलानी सीख ली। किसी को परीक्षा में बेहतर करने पर बतौर इनाम एटलस साइकिल मिली थी। न जाने क्या, क्या…। अब जबकि प्रबंधन की ओर से इसके उत्पादन को बंद कर दिया गया है। आइये जानते हैं पाठकों के स्मृतिकोष में इसकी कौन सी यादें संरक्षित हैं।

अमर सिनेमा के पास से सपना अग्रवाल ने इस तरह अपनी भावना व्यक्त कीं। कहती हैं, सबसे सुंदर, सबसे सस्ता/सबसे अच्छा, सबसे बढ़िया/ मेरी एटलस साइकिल, याद सताती है मुझे उसकी/ पहले तो मैं चल भी नहीं पाती थी/ क्या बताऊं जबसे मिली यह एटलस/ पंख लगाए उड़ जाती थी मैं।

Advertisement

मीनापुर से आनंद मोहन कहते हैं कि साइकिल बिहार के हर घर का हिस्सा है। यहां इसका कारोबार काफी बड़ा है। बंद करने की जगह इसे बेहद बड़े स्तर पर खड़ा करने की आवश्यकता है। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार की आय बढ़ेगी।

भगवानपुर,मुजफ्फरपुर के सर्वेश रंजन की बचपन की याद इससे जुड़ी है। कहते हैं कि मुझे पहली बार किसी ने गिफ्ट दिया तो वह साइकिल ही थी। मेरे नानाजी स्व ब्रजनंदन चौधरी जी(खरौना) ने एटलस साइकिल दी थी। जो मुझे मेरे उपनयन संस्कार के मौके पर मिला था।

Advertisement

युवा कांग्रेस,बिहार के प्रदेश सचिव आसिफ इकबाल ने कहा कि एटलस साइकिल मेरी पहली सवारी थी। छात्र जीवन में मैंने इसकी सवारी का सुख पाया हूं। इसका बंद होना दुखद है।

बालूघाट, मुजफ्फरपुर के संतोष कुमार कहते हैं कि मेरी पहली साइकिल एटलस ही थी। इसलिए मैं हमेशा उसे मिस करूंगा।

Advertisement

ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर के ही डॉ.ए.हसन ने कहा कि एटलस केवल साइकिल ही नहीं वरन हमारी पहचान थी। पहला बेस्ट फ्रेंड। मैं इसे हमेशा याद करूंगा।

File:Hero Bicycle at Bhadrachalam.jpg - Wikimedia Commons

मुजफ्फरपुर के संजय कुमार ने कहा कि भाजपा की रैली में मैं 1994 में बोधगया से पटना गांधी मैदान एटलस साइकिल से ही पहुंचा था। उस समय 100 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस साइकिल की चाल काफी हल्की होती थी। मेरे घर के सभी सदस्यों ने इसकी सवारी का अानंद लिया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस कंपनी को चालू करवाया जाए।

Advertisement

अभी प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहीं चंपारण निवासी शुभम कुमारी साइकिल सच्चा मित्र मानती हैं। कहती हैं कि मेरे जीवन में साइकिल बहुत कठिनाई से शामिल हुई। लेकिन, अब मैं इसे छोड़ने वाली नहीं। प्रयागराज इसे साथ लेकर ही जाउंगी। हर रोज मै साइकिल चलती हूं।

मुजफ्फरपुर के रंजन कुमार बताते हैं कि मध्य विद्यालय की पढ़ाई ख़त्म होने के बाद घर से चार किमी दूर हाईस्कूल में मेरा नामांकन कराया गया। इसके बाद पिताजी ने एक एटलस साइकिल खरीद दी। आज बाइक या अन्य सवारी चलाने में जो सुख है उससे कई गुना अधिक आनंद उस साइकिल की सवारी में मिलता था।

Advertisement

बावन बिगहा, मुजफ्फरपुर के विद्यानंद झा कहते हैं कि 1970 के आसपास जन्म लेनेवालों की जिंदगी में किसी न किसी रूप में एटलस साइकिल जरूर जुड़ी रहती थी। सौभाग्यवश मैं भी उन्हीं में एक हूं। एटलस साइकिल पास में होना मतबल सुरक्षित यात्रा की गारंटी होना था। यह स्वाभिमान का प्रतीक भी था।

गोविन्द फुलकाहां, कांटी के सानू कहते हैं कि अभी के दौर मे इसका इस्तेमाल बहुत कम हो गया था। लेकिन, विकास को गति देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

ताजपुर, समस्तीपुर के मोहम्मद लुकमान कहते हैं कि एक ओर आत्मनिर्भर होने की बात कही जा रही है तो दूसरी ओर एटलस जैसी कंपनी बंद हो रही है।

बीजेवाइएम के आशीष कुमार कहते हैं, ज़िन्दगी कैसे दो पहियों पे चलती है/ बता दिया था तुमने।/ जब पहली बार गिरे थे ना/तभी उठना सिखा दिया था तुमने।/पीछे बैठा शख्स कभी बोझ नहीं लगता/साथी का असली मतलब/बता दिया था तुमने।/हर पैडल के बाद कम होती दूरी/मेहनत और मंज़िल का रिश्ता/समझा दिया था तुमने।/ आएगा जो कुछ/ज़िन्दगी में काम मेरे/वो सब कुछ बचपन में ही/ सिखा दिया था तुमने।।

Advertisement

हाजीपुर से अजित कुमार कहते हैं कि एटलस साइकिल के मडगार्ड पर लोगो बचपन में मुझे रोमांचित करता था। मैंने चौथी क्लास में साइकिल सीखी। उस दौरान पूरी रात कल्पना करता था कि कल किस ढलान से शुरू करना है। पिताजी ऑफिस चले जाते थे और मैं दिनभर साइकिल के साथ। एटलस साइकिल को यादकर रोमांचित हो जाता हूं। बाद में बाइक भी सीखी लेकिन, साइकिल की बात ही कुछ और थी। उस समय लोग सम्मान के साथ एटलस साइकिल होने की बात कहते थे। अब बस यादें ही रह जाएंगी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि, मोतिहारी के छात्र राहुल कुमार ने कहा कि हमलोगों ने एटलस साइकिल की बहुत सवारी की है। यह किसी समय सोशल स्टैटस का हिस्सा थी। कहते हैं, मेरे नाना कहते थे कि जब विवाह में किसी को एटलस साइकिल और घड़ी मिलती थी तो वह चर्चा का विषय होता था। उस समय एटलस साइकिल से यात्रा शान की बात हुआ करती थी।

Advertisement

गांधी स्वराज आश्रम कमलपुरा, पारू, मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू नीलम शंकर कहते हैं कि मैंने जब मैट्रिक की प्ररीक्षा मे प्रथम स्थान लाया था तो मेरी दादी मां ने एटलस साइकिल खरीद कर दी थी। अब इसे दोबारा कभी नहीं देख पाउंगा।

Input : Daink Jagran

Advertisement

Advertisement

BIHAR

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

Published

on

By

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।

जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

BIHAR

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

Published

on

By

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।

Advertisement

जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।

nps-builders

Advertisement
Continue Reading

BIHAR

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

Published

on

By

पटना रेल जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित राजेश कुमार रंजन को सहरसा से गिरफ्तार किया। दरअसल सोमवार की रात कॉल कर धमकी दी गई थी कि पटना रेल जंक्शन को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और उसने आरोपी राजेश रंजन को सहरसा से गिरफ़्तार कर लिया। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।

SP रेल बिहार मृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्टेशन पर सर्च जारी है, वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दरअसल राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद से राजेश नाराज था और उसने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था। आगे की जांच जारी है।

Advertisement

गौरतलब है कि राजेश रंजन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी दीपशंकर को फंसाने के लिए तीन अलग अलग नंबरों से पटना जंक्शन के कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया। पत्नी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की वजह से वह गुस्से में था। उसने बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया। राजेश रंजन पहले सीआरपीएफ में था लेकिन वहां से वह भाग गया था जिसके बाद सहरसा के एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।

nps-builders

Advertisement
Continue Reading
BIHAR2 days ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR2 days ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL2 days ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD3 days ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA3 days ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM3 days ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR4 days ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR4 days ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

VIRAL4 days ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR4 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BOLLYWOOD1 week ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

BIHAR4 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending